Loading...
अभी-अभी:

बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ सरपंच ने की मारपीट, कार्यवाही न होने पर एसडीएम को सौपा ज्ञापन

image

Oct 24, 2018

बालकृष्ण अग्रवाल - गौरेला के खोडरी गांव में विधुत सुधार करने गए बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ गांव के सरपंच और उसके साथियों के द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है पीड़ितों की शिकायत पर दोषियों पर कार्यवाही ना होने के चलते विधुत कर्मचारियों ने आज एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और जल्द दोषियों पर कार्यवाही ना होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी।

पूरा मामला गौरेला के खोडरी गांव का है जहां कल शाम विधुत आपुर्ति बाधित होने की सूचना पर विधुत मंडल के तीन कर्मचारी सुनील अहिरवार, राजकुमार यादव, सुकुल राम चौधरी तीनो मौके के लिए निकले ही थे और जैसे ट्रॉन्सफार्मर के पास फाल्ट ढूंढते हुए पहुंचे ही थे कि वहीं रास्ते पर खोडरी सरपंच फूल चंद्र पेन्द्रों अपने कुछ साथियों के साथ था और वे लोग विधुत मंडल के कर्मचारियों के साथ बिजली बिल अधिक आने की बात करते हुए विधुत कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी आसपास के लोग विधुत मंडल के कर्मचारियों की पिटाई होते देख रहे थे पर उनके आगे आकर विधुत कर्मचारियों को छुड़ाने की हिम्मत नहीं कर पाए।

विधुत कर्मचारी किसी तरह जान बचाकर वहा से भाग निकले।फिर गौरेला थाने पहुचकर घटना की जानकारी दी और सरपंच और उनके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है पर दोषियों पर कार्यवाही ना होते देख विधुत कर्मचारी और पीड़ित कर्मचारी आज एसडीएम के पास पहुचकर ज्ञापन सौंपा है और जल्द ही दोषियों पर कार्यवाही ना किये जाने पर आगे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।फिलहाल प्रशासन की माने तो जल्द ही मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।