Loading...
अभी-अभी:

स्कूली बच्चे संक्रमित बीमारी के शिकार, बच्चों में फैली खुजली

image

Sep 29, 2018

शेख आलम - स्कूल में फैली संक्रमित खुजली की बिमारी से छात्र परेशान है 22 स्कूली बच्चे खुजली बिमारी से परेशान हो कर  दाद खाज की दवा लेने अस्पताल पहुंचे। धरमजयगढ़ मिशन स्कूल प्राथमिक शाळा के कइयों बच्चे अस्पताल के दहलीज में दवा लेते कतार में नज़र आए वहीँ स्कूल के शिक्षक नदारद रहे।

दरअसल मामला है धरमजयगढ़ मिशन प्राथमिक शाळा का जो इन दिनों संक्रमित बीमारी खुजली के आगोस में है जिसमे संबंधित स्कूल के शिक्षकों की घोर लापरवाही सामने आ रही है। छात्रावास मे रहकर पढ़ाई कर रहे एक दो नहीं बल्कि 22 छात्र खुजली जैसी संक्रमित बीमारी से ग्रसित है और ये काफी दिनों से है तभी तो एक के बाद एक बच्चों में ये बिमारी फैलती जा रही है।

इस बात को काफी बल देता है की स्कूल के शिक्षक कितने लापरवाह है शायद उन्हें बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति ध्यान ही नहीं है। स्कूल सरकारी हो या निजी सम्बंधित शिक्षक या अधीक्षक को बच्चों के प्रति खासा ध्यान देना चाहिए उनके रहन-सहन और खाने-पिने पर विशेष ध्यान देना चाहिए  लेकिन इस स्कूल में ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है तभी बच्चे बीमार हो रहे है।

बता दें कि डॉक्टरों की माने तो ये एक संक्रामक रोग है जो साफ़ सफाई एवं सहीं खान-पान सहीं रख-रखाव की कमी की वजह से होती है ।यहाँ साफतौर पे कहा जा सकता है कि धरमजयगढ़ मिशन छात्रावास में रहकर स्कूल में पढ़ाई करने वाले विजय पूर्व माध्यमिक स्कूल के बच्चे उसके शिकार हो रहे हैं।