Loading...
अभी-अभी:

स्कूल प्रबंधन ने किया सिक्के लेने से इंकार, पीड़ित पक्ष पहुंचा थाने

image

Feb 23, 2018

जांजगीर-चांपा। जिले के डभरा में बच्ची की स्कूल फीस जमा करने गए पालक से स्कूल प्रबंधन ने सिक्के लेने से इंकार कर दिया। स्कूल प्रबंधन के लोग काफी बहस बाद भी नहीं माने जिसके बाद पीड़ित पालक थाने जा पहुंचा और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसके बाद अधिकारियों ने जांच का भरोसा दिया है।

क्या है मामला...

दरअसल पूरा मामला डभरा के नेशनल कान्वेंट स्कूल का है। जानकारी अनुसार डभरा निवासी राजकुमार चंद्रा की बच्ची नेशनल कान्वेंट स्कूल में कक्षा 8 वीं में पढ़ाई करती है। स्कूल की फीस जमा करने की तारीख नजदीक थी, जिसके लिए पालक राजकुमार चंद्रा नोट के साथ-साथ कुछ सिक्के भी लेकर बच्चे का फीस पटाने स्कूल गए, जहां स्कूल प्रबंधन ने साफतौर पर सिक्के लेने से इनकार कर दिया।

स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत कराई दर्ज...

काफी समझाईश और बहस के बावजूद स्कूल प्रबंधन सिक्के लेने तैयार नहीं हुआ,जिसके बाद पालक राजकुमार थाने जा पहुंचा और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में शाला प्रबंधन जवाब देने से बचता रहा।

क्षेत्र में फैल रही है भ्रांतियां...

गौरतलब है, कि सिक्कों के लेनदेन को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की भ्रातियां व्याप्त हैं। जिसकी वजह से लोग सिक्के लेने से बचते हैं, ऐसे मे लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।