Loading...
अभी-अभी:

शराबियो के हुड़दंग से त्रस्त होकर स्कूली छात्राओ ने खोला मोर्चा

image

Sep 20, 2018

रोहित कश्यप - शराबियो के हुड़दंड से त्रस्त स्कूली छात्राओ ने आज मुंगेली-लोरमी मुख्य रोड पर स्थित शराब दुकान को हटाये जाने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है बड़ी संख्या में स्कूली  छात्राओं ने जिला पंचायत सदस्य उर्मिला यादव के नेतृत्व में रैली के शक्ल में सायकल से कलेक्ट्रेट पहुंचे परेशान छात्राओ का कहना है कि स्कूल आते जाते वक्त शराब के नशे में धुत नशेड़ियों द्वारा अश्लील कमेंट्स किया जाता है जिससे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

शराबी करते है अश्लील कमेंट्स

यहीं वजह है कि हर समय यहां गुजरते वक्त भय का वातावरण बना रहता है मुंगेली-लोरमी मुख्यमार्ग मार्ग से लगे बाईपास में  नया पुल के पास देशी एवं विदेशी शराब दुकान स्थित है जहां से होकर शहर एवम आसपास के ग्रामीण अंचलों से अलग अलग स्कूल व कॉलेजो में पढ़ने वाली सैकड़ो  छात्राओ को गुजरना पड़ता जिन्हें लंबे समय से मनचले  शराबियो के छींटाकशी का सामना करना पड़ रहा है।

नहीं की गई कोई कार्यवाही

ज्ञात हो रैम्बो, कन्या शाला, मिशन स्कूल, बी आरसाव उच्चतर माध्यमिक, सेंट जेवियर स्कूल सहित दर्जन भर से अधिक स्कूल व कॉलेज के सैकड़ो छात्राओ का इसी रोड से शराब दुकान को पारकर आना जाना होता है इस सम्बंध में मसीही समाज के लोग  एवं स्थानीय पालको ने पूर्व में भी कलेक्टर एवं आबकारी अधिकारी से मुख्यमार्ग से शराब दुकान मो हटाये जाने की मांग की थी जिस पर कोई कार्यवाही नही हुई यही वजह है कि आज खुद छात्राओ को शराब दुकान को हटाए जाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरना पड़ा।

रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन

बड़ी संख्या में रैली निकालकर स्कूली छात्राएं कलेक्ट्रेट पहुंची  जहां  कलेक्टर को होने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए शराब दुकान को हटाए जाने से संबंधित ज्ञापन सौंपा, जिस पर कलेक्टर डोमन सिंह ने मामले को संज्ञान में लेकर 15 दिन के भीतर शराब दुकान को वहाँ से  हटाए जाने की बात कही है।