Loading...
अभी-अभी:

धरमजयगढ़ः कोयले से लदे दो ट्रक किये गये जब्त, कोल तस्करों के हाथ पांव फूले

image

Mar 15, 2019

शेख आलम- धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अर्जुन कुर्रे की ताबड़तोड़ जांच कार्यवाई से कोल तस्करों के हाथ पांव फूलने लगे हैं। क्षेत्र में हो रहे कोयला चोरी के मद्देनज़र धरमजयगढ़ पुलिस के कान खड़े हैं। दो दिन के भीतर दो कोयला लोड, दो हाइवा पहुंच गया थाना। मुखबिर की सूचना पर कोयला लोड दो हाइवा ट्रक पुलिस के हाथ लग गए। एक ट्रक की जब्ती धरमजयगढ़ पत्थलगाँव मुख्यमार्ग में कांजीनाला के पास हुई, तो दूसरा हाइवा ट्रक सूचना के मुताबिक़ जिसमें कोयला लोड था धरमजयगढ़ खरसियाँ मुख्य मार्ग में पिपरमार चौक में हुआ लेकिन दोनों ट्रक के चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गए। बहरहाल धरमजयगढ़ पुलिस कोयले से भरी दोनों हाइवा ट्रक को थाने ले आई है।

ट्रक चालक मौके से हुये फरार

मुखबिर की सूचना पर धरमजयगढ़ एसडीओपी अर्जुन कुर्रे खुद मौके पर जाकर एक हाइवा ट्रक को जिसमें कोयला लोड था, जांच के लिए रुकवाया, लेकिन उससे पहले ट्रक चालक रुकता ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया। फिर कोयले से भरा ट्रक को जब्ती बनाकर धरमजयगढ़ थाना लाया गया। दूसरी कार्यवाई धरमजयगढ़  एसडीओपी अर्जुन कुर्रे के दिशा निर्देश पर धरमजयगढ़ पिपरमार चौक के पास हुई। इसमें भी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल धरमजयगढ़ पुलिस दोनों हाइवा ट्रक को जिसमें करीब 25-25 टन कोयला लोड है अपनी कस्टडी में लेते हुए थाने ले आई है। आगे की जांच कार्यवाई कर रही है। बता दें धरमजयगढ़ क्षेत्र में हो रहे काले हीरे की तस्करी के मद्देनज़र चौकन्ना है ।