Loading...
अभी-अभी:

तमनार में स्व. मनोहर पर्रिकर को दी गई श्रद्धाजंलि

image

Mar 18, 2019

दुलेंद्र कुमार पटेल : केलो कोयलांचल आदिवासी बाहुल्य जनपद तमनार के भाजपा कार्यालय में 18 मार्च को संध्या 7 बजे गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर जी के आकस्मिक निधन पर दीप प्रज्वलन कर दो मिनट का मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।  

जिलाभाजपा उपाध्यक्ष सतीशचन्द बेहरा ने पर्रिकर जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते बताया कि सादगी की मिसाल,शांत कर्तव्यनिष्ट व्यक्तित्व के धनी पर्रिकर देश के पहले ऐसे भारतीय मुख्यमंत्री हैं।जिन्होंने आईआईटी से स्नातक किया हुआ है।उन्होंने 1978 में आईआईटी मुंबई से स्नातक की डिग्री हासिल की। पर्रिकर छात्र जीवन में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ गए थे।  वह पढ़ाई के अलावा संघ की युवा शाखा में जाने लगे थे।पढ़ाई पूरी करने के बाद भी वह संघ से जुड़े रहे और बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए और उन्होंने बीजेपी पार्टी की तरफ से पहली बार चुनाव भी लड़ा।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से पर्रिकर को 1994 में गोवा की पणजी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका मिला और उन्हें इसमें जीत भी मिली।24 अक्टूबर, 2000 में गोवा में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल करते हुए सत्ता तक पहुंच बना ली और पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाया गया।उन्होंने 4 बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे।आज की राजनीतिक चकाचौंध से दूर अपनी साधारण मकान में रहते स्कूटर से ही निकलकर लोगों से मिलते थे। अंतिम समय तक वह देश सेवा के लिए समर्पित रहे। मुख्यमंत्री रहते गोवा के सर्वांगीण विकास एवं सर्जिकल स्ट्राइक में रक्षामंत्री रहते उनका सराहनीय योगदान रहा। उनका निधन आरएसएस,भारतीय जनता पार्टी के साथ पूरे भारत के लिए अपूरणीय क्षति है।