Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः रेलवे स्टेशन में गम्भीर हादसा टला, ओवर लोड मालगाड़ी की वजह से टूटे रेलवे के शेड

image

Dec 18, 2019

भूपेन्द्र सिंह – आजकल आदमी हादसों से परेशान है। कभी लापरवाही से चूक हो जाती है तो कभी जानबूझकर नियमों का पालन न करने पर ऐसा होता है। ऐसी ही एक घटना रायगढ़ के रेलवे स्टेशन पर घटी। रेलवे स्टेशन पर उस वक्त एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब कोयले के चूरे से लोड एक मालगाड़ी धड़-धड़ आकर प्लेटफार्म नंबर 3 से गुजरने लगी। यह मालगाड़ी ओवरलोड थी, जिसकी वजह से जैसे ही मालगाड़ी प्लेटफॉर्म से होकर गुजरने लगी तो तड़तड़ा कर शेड टूटने लगी, उसके साथ ही मालगाड़ी में लोड कोयला प्लेटफार्म में इधर-उधर तेजी से बिखरने लगा।  गनीमत थी कि प्लेटफार्म में मौजूद सैकडों यात्रियों की जान बच गई। 

स्टेशन प्रबंधक ने कहा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी गई, जांच होगी

रायगढ़ स्टेशन के प्रबंधक ने बताया कि इस मालगाड़ी में कोयला ज्यादा हाईट तक में भरा हुआ था।  इस वजह से प्लेटफॉर्म का शेड डैमेज हो गया है। जिसके आगे की कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। साथ ही प्लेटफॉर्म पर बिखरे कोयले को हटवाया जा रहा है। देखना यह है कि ओवर लोड गाड़ियों पर कार्यवाही के लिए मानकों का पालन नहीं करने वाले, जिम्मेदारों पर क्या कार्यवाही होती है। क्षमता से अधिक लोड होने पर पटरियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, यह भी जांच का विषय है।