Loading...
अभी-अभी:

नवरात्रि मेले में लगी दुकानों से अज्ञात लोगो ने लूट की वारदात को दिया अंजाम

image

Oct 18, 2018

संतोष राजपूत - छत्तीसगढ़ की धर्म नगरी डोंगरगढ़ में नवरात्रि मेले में लगाये दुकानो से आज सुबह 6 से 7 अज्ञात लोगो ने 15 से 20 दुकानों लूट में लूट की घटना को अंजाम दिया जिससे नाराज दुकानदारों ने अस्थाई नगरपालिका कार्यालय में शिकायत करने पहुचे। शिकायत के बाद पुलिस अनुभागीय अधिकारी मणिशंकर चन्द्र ने मौके पर पहुंच दुकानदारों अश्वासन दे कड़ी कार्यवाही करने की बात कही।

आज सुबह अज्ञात लोगों द्वारा हथियार दिखा कर लूट करने व हर वर्ष मेले में दुकानदारों को लुटे जाने से परेशान दुकानदार दहशत में है लूट होने के बाद दुकानदार मेला खत्म होने से पहले ही दुकान बंद कर रहे है दुकानदारों का कहना है कि हर वर्ष लूट होने की शिकायत के बाद भी इस वर्ष लूट हुई दुकानदारो का कहना है कि पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था नही है उइको शिकायत करने के बाद भी नही सुनते है तो हम दुकानदार क्या करे लोग दहशत में नजर आए।

अस्थाई नगरपालिका कार्यालय पर शिकायत करने पहुचे दुकानदारों ने मौजूद पुलिस से की दुकानदारों ने बताया कि सुबह लूट के बाद छोटी मंदिर में बने चौकी में शिकायत करने के बाद भी सुबह शिकायत नही सुनी गयी और थाने जाकर शिकायत करने की बात कही। दुकानदारों की शिकायत नही सुनने पर अस्थाई नगरपालिका कार्यालय पर शिकायत करने पहुंचे दुकानदारों ने मौजूद एस आई सत्तुलाल देवांगन को दी घटना की जानकारी।