Loading...
अभी-अभी:

दुर्ग के एक जनसभा में सिद्धू द्वारा किया गया अभद्र शब्दों का प्रयोग

image

Apr 20, 2019

चंद्रकांत देवगन- कांग्रेस के स्टार प्रचारक व पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू कल दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र के जामगांव पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र की 5 साल की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आने से पूर्व गरीबों किसानों व युवाओं के लिए कई सारे वादे किए थे। लेकिन वे देश के बड़े पूंजीपतियों व उद्योग घरानों को लाभ पहुंचाने का ही कार्य करते रहे।

कांग्रेस के बड़े नेता अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने से बाज नहीं आ रहे

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा पाटन क्ष्रेत्र के जामगांव (एम) पहुंचे स्टार प्रचारक नवजोत सिंह ने अपने भाषण के दौरान कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं को चौकीदार कहता है कि मैं देश का प्रधान सेवक हूं अबे तू देश का प्रधानमंत्री भी तो है। इस तरह की भाषा का उपयोग नवजोत सिंह सिद्धू ने भरी सभा में किया है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने वर्तमान चुनाव के दौरान चौकीदार से आशय प्रधानमंत्री से होना बताया है। लेकिन कांग्रेस के बड़े नेता हैं कि वह चौकीदार के नाम से अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने से बाज नहीं आ रहे हैं। भाषण के वक्त ये बात सिद्धू भूल गए।

नवजोत सिंह सिद्धू सिर्फ यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने एक और विवादित बयान भी दिया। जब नारी शक्ति की बात पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से 22000 लड़कियां लापता हुई और जाकर मुंबई की मंडियों में बिकी। ये सब तब हुआ जब राज्य व केंद्र में भाजपा की सरकार थी।