Loading...
अभी-अभी:

झाङफुंक करने वाले बाबा ग्रामिणों कि जान के साथ कर रहे खिलवाड़

image

Aug 18, 2018

दिलशाह अहमद - ढोंगी बाबाओ कि देश मे कोई कमी नही है लेकिन खतरनाक इलाज को झाङफुंक से ठीक करने वाले बाबा तो सूरजपुर के ग्रामिण अंचलो मे अपने पैर पसारे बैठे है तस्वीरो मे कच्ची शराब कि बोतल रखकर और थाली चीपकाकर करतब दिखा रहा यह व्यक्ति कोई आम व्यक्ति नही है दरअसल यह एक बाबा है जो सर्पदंश के मरीज का थाली चिपका कर इलाज कर रहा है और इस बाबा का दावा है कि उसे आठ बार सांप ने काटा है लेकिन उसे कुछ नही होता।

तरका गांव का है यह मामला

इसीतरह कि बाते वो गांवो मे फैला रखा है जिससे दुर दराज के सर्पदंश के मरीज भी इस बाबा के चंगुल मे फंस कर अपना इलाज कराने पहुंच जाते है यह पुरा मामला शिक्षित विकासखंड भैयाथान के महज थोङी दुर स्थित तरका गांव का है जहां इलाज कराने पहुंचने वाले ग्रामिण भी पुरी तरह से बाबा से आश्वस्त है।

अस्पताल दूर होने के कारण लोग ले रहे बाबाओं की शरण

जहां एक ओर सर्पदंश से होने वाले मौतो के आंकङे हर साल बढते जा रहे है तो दुसरी ओर केवल अपने नाम कि पहचान के लिए झाङफुंक बाबा ग्रामिणो कि जान के साथ खेल रहे है जहां ग्रामिणो का मानना है कि अस्पताल दुर होने और अव्यवस्थित होने के कारण ही इन बाबाओ कि दुकान चल रही है तो प्रशासन और चिकित्सा विभाग के ग्रामिणो को जागरुक करने के लिए कई तरह के अभियान के दावो कि पोल इन बाबाओ के झाङफुंक करने कि तस्विरे बयां कर रही है।

ये बाबा भोले भाले लोगो को बना रहे बेवकूफ

जहां विषैले सांपो का शिकार मरीजो को  कभी कभार चिकित्सक भी इलाज नही कर पाते ऐसे मे सर्पदंश के मरीजो को झाङफुंक से ठीक करने वाले बाबा शायद मानसीक विकार के कारण ही भोले भाले ग्रामिणो कि जान से खेलते है बहरहाल प्रशासन और समाज के शिक्षित वर्ग कब अपनी जिम्मेदारी के साथ ग्रामिणो को जागरुक कर इन झाङफुंक बाबाओ कि दुकान बंद कराता है यह तो देखने वाली बात होगी।