Loading...
अभी-अभी:

प्रवासी पक्षियों के संरक्षण और प्राकृतिक संतुलन के लिए स्टार ऑफ टुमारो ने किया पौधरोपण

image

Jul 20, 2018

रवी शुक्ला : मुंगेली जिला पथरिया विकासखंड के ग्राम पड़ियायिन में लगभग 30-35 वर्षों से प्रवासी पक्षियां प्रजनन के लिए इस गांव में आकर रहती हैं जून माह के शुरुआत में आकर गांव के पेड़ों में घोसला बनाकर रहती हैं वहीं अंडे देती हैं और चूजे जब उड़ने लायक हो जाती है तब सभी पक्षियां अपने गंतव्य साइबेरिया के लिए निकल पड़ती है इसी गांव पड़ियायिन में जिले के पहचान बन चुके सामाजिक संस्था स्टार ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया ताकि इन प्रवासी पक्षियों को अपने जीवन के प्रजनन काल पूरा करने के लिए स्थान मुहैया कराया जा सके गांव के 3 बड़े-बड़े तालाब के पार में मुंगेली के स्टारों ने जाकर फलदार और ऊंचे  प्रजाति के छायादार पौधों का रोपण किया गया।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

साइबेरिया के ओपन बिल्ड स्टार और पेंटेस्टार प्रजाति के प्रवासी पक्षियों के भोजन और बसेरा के लिए फलदार वृक्षो का पौधरोपण किया गया संस्था का मूल उद्देश्य प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है जिसमें गांव गांव के लोगों सरपंच व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया

पक्षियों का शिकार करने पर 5000 रु का अर्थदंड

गांव वालों की यह मान्यता है कि ये प्रवासी पक्षियां गांव के लिए शुभ है जब से ये पक्षियां इस गांव में आ रही हैं तब से इस गांव के लोगों को अकाल का सामना करना नही पड़ा है इसलिए पूरे गांव के लोग इन पक्षियों का सम्मान करते हैं और इनके रहने और भोजन व्यवस्था के लिए फलदार वृक्ष लगाया जा रहा है पक्षियों के संरक्षण व अवैध शिकार को रोकने के लिए गांव के पंचायत में प्रस्ताव लाकर यह नियम बनाया गया है कि जो भी इन पक्षियों का शिकार या इनसे छेड़छाड़ करेगा उसे 5000 रु अर्थदंड देना पड़ेगा साथ ही इन पक्षियों के संरक्षण और उपयुक्त निवास के लिए फलदार और ऊंचे प्रजाति के पेड़ों का वृक्षारोपण किया जा रहा है।