Loading...
अभी-अभी:

कोण्डागाँवः प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जारी किया घोषणा पत्र

image

Dec 19, 2019

खिरेन्द्र यादव - प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कोंडागांव के चहुमुखी विकास हेतु चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। नगरी निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कोंडागांव में नगर पालिका के लिए घोषणा पत्र जारी करते हुए पत्रकार वार्ता को संबोधित करते कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की सरकार राज्य वासियों के विकास हेतु लगातार कार्य कर रही है। चाहे वह स्वास्थ्य का मुद्दा हो या शिक्षा का,  राज्य में हो रहे विकास कार्यों को लेकर शहर की जनता में भारी बहुमत से हमारे प्रत्याशियों को चुने जायेंगे। हमारे 22 प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है।

कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा जनता जानती है सब

कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा, कोंडागांव शहर का विकास कौन कर सकता है, यह नगर की जनता भली-भांति जानती है। मात्र 9 महीने के अंदर कोंडागांव शहर के अधिकतर सड़कों का डामरीकरण किया जा चुका है। नजूल भूमि में काबिज लोगों को पट्टा वितरण, पेयजल की समस्या को देखते हुए कोसारटेडा से कोंडागांव तक 46 करोड़ की लागत से पाइप लाइन की स्वीकृति मिल चुकी है। कोंडागांव की सबसे महती मांग बायपास हेतु भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया विचाराधीन है, जिससे शहर को भारी यातायात के दबाव से मुक्ति मिलेगी। जिला अस्पताल में एडवांस लाइफ स्पोर्ट एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी, एनसीसी व डीएन के मैदान के लिए 5 करोड़ की राशि स्वीकृत हो चुकी है। जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। फल, सब्जी उत्पादक एवं विक्रेताओं के लिए सर्व सुविधायुक्त पालिका बाजार का निर्माण, नगर में सर्व सुविधा युक्त टैक्सी व ऑटो स्टैंड निर्माण, शहर के प्रमुख तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

कोंडागांव शहर के विकास के लिए की जायेगी हर संभव कोशिश

उन्होंने कहा कि कोंडागांव शहर के वार्डो को आपस में जोड़ने के लिए पहुंच मार्ग, बाजार पारा से जामकोट, आलबेडा से डिपोपारा, चावरा स्कूल से डोंगरीपारा, डोंगरीपारा से आडकाछेपडा पारा पहुंच मार्ग का निर्माण करवाया जाएगा। शहर के जगदलपुर नाका, फव्वारा चौक, जय स्तम्भ चौक, नारायणपुर मोड़ में कुम्हारपारा चौक, कलेक्टर चौक का निर्माण, पुराना डी एन के अस्पताल को 30 शैया अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा। शहर के सभी प्राथमिक माध्यमिक हाई स्कूल व उच्चतर माध्यामिक शाला व आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिंग वाटर सप्लाई की जाएगी। कोपाबेडा शिवमन्दिर सड़क में टोवाल निर्माण, शहर के प्रमुख चौक रायपुर नाका, जय स्तम्भ चौक, बस स्टैंड, जगदलपुर नाका चौक में वाटर एटीएम की स्थापना, प्रथम चरण में कोपाबेडा वार्ड व भेलवापदर वार्ड को आदर्श वार्ड के रूप में विकसित किया जाएगा।