Loading...
अभी-अभी:

बरसों से काम करने वालों की कोई इज्जत नहीं है -सुमित्रा मारकोले

image

Mar 22, 2019

सुशील सलाम- कांकेर लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार मोहन मंडावी का विरोध शुरू हो गया है। भाजपा के पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले ने आज नामाकन फॉर्म ख़रीदा है। उनका कहना है कि मैं लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना ली हूँ। कार्यकर्ताओं का फोन भी आया है जिसके आधार पर उन्होंने फॉर्म खरीद लिया है। पार्टी के बड़े नेताओं की अभी तक कोई बात नहीं हुई है।

जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी

उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता लोगों की भावनाओं के आधार पर चुनाव लड़ रही हूँ, क्योंकि यहां पार्टी में जो काम कर रहे हैं, उसकी कोई इज्जत नहीं है। वर्षों से काम करते आ रहे हैं कि अब अवसर मिलेगा, लेकिन बाहर से लाकर चुनाव लड़वाएगें तो कहां से पार्टी के लोग काम करेगें। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के द्वारा जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है। सालों से पार्टी के लिए मेहनत कर रहे कार्यकर्ताओं को अनदेखा कर एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया है जिसमें कभी पार्टी का झंडा तक नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि पार्टी के इस फैसले से वो संतुष्ट नहीं हैं। अपने कार्यकर्ताओं के कहने पर अब वे निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना चुकी हैं।