Loading...
अभी-अभी:

सूरजपुर : पूर्व विधायक रजनी रविशंकर त्रिपाठी को टिकट देने के बाद से ही विरोधियों के सुर हुए तेज

image

Oct 22, 2018

दिलशाद अहमद : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सूरजपुर जिले के प्रतापपुर भटगांव और प्रेमनगर विधानसभा में जहां भाजपा कांग्रेस के टीकट दावेदारो की लंबी चौड़ी लिस्ट थी वहीं भाजपा ने पहली लिस्ट में भटगांव और प्रतापपुर मे अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। लेकिन प्रेमनगर के उम्मीदवार को लेकर संशय बरकरार है तो दूसरी ओर प्रतापपुर से प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा और भटगांव से पुर्व विधायक रजनी रविशंकर त्रिपाठी को टीकट देने के बाद से ही पार्टी के टीकट के दावेदारो मे विरोध के सुर तेज हो रहे है।

सूरजपुर जिले के प्रेमनगर भटगांव और प्रतापपुर विधानसभा मे पीछले चुनाव मे केवल प्रतापपुर मे ही भाजपा काबिज हो सकी थी जहां गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने जीत हासिल किया था वही भटगांव विधानसभा में भाजपा कि पुर्व विधायक रजनी रविशंकर त्रीपाठी को कांग्रेस के पारस नाथ राजवाङे ने हराया था। जहां भटगांव विधानसभा मे पीछली बार कि हार कि वजह उनके स्थानिय ना होने और जातिगत समीकरण की कयास लगाए जा रहे थे इसी वजह से इस बार भाजपा कि ओर से स्थानिय टीकट के दावेदारो कि लंबी चौङी लिस्ट बनी हुई थी लेकिन स्थानीय दावेदारो के मंसुबे पर पानी तब फीरा जब भाजपा ने भटगांव विधानसभा मे पुर्व विधायक को ही उम्मीदवार दोहरा दिया जिसके बाद पार्टी के टीकट दावेदारो कि अपनी अलग ही रणनीति तैयार हो रही है जो कि क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है तो वही भाजपा कि गुटबाजी भी उभरकर सामने नजर आ रही है।

भटगांव विधानसभा को लेकर भाजपा के टीकट दावेदार जहां अपनी ही पार्टी से ही नाराज नजर आ रहे है वही प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा पिछले चुनाव मे प्रतापपुर से भाजपा से विधायक चुनकर ही मंत्री पद पर काबिज रहे जहां रामसेवक पैकरा गृहमंत्री के रुप मे अपने प्रतापपुर क्षेत्र मे तो जमकर दौरा किए। लेकिन अपने कार्यकर्ताओ की भी गुटबाजी से अच्छी तरह वाकिफ है जहां टीकट बंटवारे से पुर्व प्रदेश से आए पर्यवेक्षको के सामने उनके ही विधानसभा के कार्यकर्ता उनका विरोध करते नजर आए थे ऐसे मे अब फिर से भाजपा से उम्मीदवार बन कर मैदान मे है जहां रामसेवक पैकरा का कहना है कि पार्टी कार्यकर्ताओ कि गुटबाजी दुर करने के लिए बैठके लेकर आपसी समन्वय बनाकर जीत दर्ज करेंगे।