Loading...
अभी-अभी:

सूरजपुर : प्राचार्य डॉ. एसएस अग्रवाल का स्थानांतरण बना चर्चा का विषय

image

Aug 27, 2018

दिलशाद अहमद - सूरजपुर जिले के अग्रणी पं. रेवती रमण मिश्र शासकीय स्नात्कोतर महाविद्यालय में पदस्थ प्राचार्य डॉ एसएस अग्रवाल के स्थानांतरण को लेकर कायम संशय इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है महज 4 दिनों के अंदर तीन स्थानों पर जारी स्थानांतरण आदेष से भ्रम की स्थिति निर्मित हो गयी है वहीं अंतिम आदेश का पालन भी प्राचार्य द्वारा नहीं किया जा रहा है परिणाम स्वरूप छात्र संगठनों व राजनैतिक दलों ने उनके विरूद्ध मोर्चा खोल दिया है।

दो प्रकार के आदेश किये जारी

गौरतलब है कि पं. रेवती रमण मिश्र शासकीय स्तात्कोतर महाविद्यालय सूरजपुर जिले के अग्रणी महाविद्यालय है और यहां प्राचार्य के रूप में डॉ एसएस अग्रवाल पदस्थ हैं गत 5 जून को उच्च शिक्षा विभाग ने पदोन्नति आदेश जारी करते हुए डॉ एसएस अग्रवाल का स्थानांतरण सूरजपुर से अपर संचालक क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग कर दिया था लेकिन महज तीन दिन बाद ही 8 जून 2018 को दो प्रकार के आदेश जारी हुए जिससे अपर संचालक दुर्ग के आदेष को संषोधित कर पुनः रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय सूरजपुर में पदस्थ किया गया।

एसएस अग्रवाल पर लगाये गंभीर आरोप  

8 जून को ही अलग से नया आदेष जारी कर राज्य शिक्षा विभाग द्वारा इनका स्थानांतरण पं. रेवती रमण मिश्र शासकीय पीजी कॉलेज सूरजपुर से पं. ज्वाला प्रसाद मिश्र पीजी कॉलेज मुंगेली में अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त तक पदस्थ किया गया है लेकिन स्थानांतरण के बावजूद वे सूरजपुर में जमे हुए हैं स्थानांतरण के दो माह तक शासन के आदेश की अवहेलना से संस्था में संशय बरकरा है सूरजपुर न छोड़ने पर सवाल उठ रहे है छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस एवं छत्तीसगढ़ छात्र संगठन ने प्राचार्य डॉ एसएस अग्रवाल के लिए चार दिनों में जारी तीन आदेषों की प्रति जारी करते हुए कई गंभीर आरोप लगाये हैं।

मनमानी करने का आरोप

डॉ एसएस अग्रवाल पर हठ धर्मिता और मनमानी करने का आरोप लगाया है राज्य शासन के आदेशों की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कार्यवाही की मांग की है संभाय अध्यक्ष इमाम हसन ने उच्च शिक्षामंत्री को पत्र लिखकर प्राचार्य डॉ एसएस अग्रवाल को सूरजपुर से नवीन पदस्थापना स्थल हेतु भारमुक्त करने की मांग की है जब इस विषय पर   डॉ एसएस अग्रवाल से बात करनी चाही तो बात करने से ही इंकार कर दिया।