Loading...
अभी-अभी:

टीएस सिंह देव अपनी 18 सूत्री मांगों को लेकर 20 तारीख को कलेक्टर को सौपेंगे ज्ञापन

image

Aug 20, 2018

अलंकार तिवारी - पंचायत संघ के अध्यक्ष  बताया की हमारी मांग रही की  सीतापुर में 100 बिस्तर बेड वाला अस्पताल  हो लेकिन अब तक नहीं हुए सीतापुर विधानसभा का इतना बड़ा अस्पताल है जहा डॉक्टरों का भी अतापता नहीं रहता है और हमारे एनएच 43 सड़क का हाल भी बुरा हो गया है जिसको देखने वाला कोई नहीं है जहा आजादी के बाद से कांगेस के विधायक लम्बे समय इस क्षेत्र में विधायक रहे है लेकिन अबतक कोई विकास नहीं हो पाया है।

रैली निकालकर अपनी आवाज पहुंचाये सरकार तक

इधर संघ के अध्यक्ष ने कहा की सीतापुर विधानसभा के मैनपाठ क्षेत्रो  में सबसे ज्यादा आलू का उत्पादन किया जाता है यहां किसानो के लिए चिप्स प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की जरुरत है वनाधिकार पट्टा जैसे मामलो को जल्द निराकरण करने जैसी 18 से 20 सूत्रीय मांगे है जिन्हे अपने ग्राम पंचायतों के लोगो के माध्यम से रैली निकालकर अपनी आवाज सरकार तक पहुचायेंगे 

मूलभूत सुविधाओं के लिए लिया जा रहा संघठन का सहारा

लिहाजा देखना होगा की इस साल चुनावी साल है और जनता की आवाज सरकार  तक पहुँचती है या रैलियों के सकल में ही रह कर रह जाएगी जहां इस विधानसभा के ग्रामीण लोग अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए किसी ना  किसी संघठन का सहारा लेना पड़ रहा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की इस क्षेत्र के ग्रामीण कितना परेशान होंगे।