Loading...
अभी-अभी:

कर्म के साथ तंत्रमंत्र भी महवपूर्ण : गृह मंत्री

image

Jul 12, 2018

विधानसभा में तांत्रिक के घुमने का मामला जहां एक तरफ ठंडा नही हुआ था कि गृहमंत्री के बयान से एक बार फिर से बाबाओ, तंत्र मन्त्र और अन्धविश्वास पर नेताओ का भरोसा इन सब बातो को लेकर एक बार फिर से राजनीति ने तूल पकड़ लिया राज्य के गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने आज एक बयान दिया जिसमे उन्होंने कर्म के साथ तंत्रमंत्र को भी महवपूर्ण बताते हुए अन्धविश्वास पर एक बार फिर से अपनी श्रद्धा दिखा दी है।

मामला दुर्ग के धमधा ब्लाक के लिटिया ग्राम का है जहा गृहमंत्री लिटिया में एक पुलिस चौकी का लोकार्पण करने पहुंचे थे वही जब उनसे तंत्र मन्त्र से जुडी आस्था पर सवाल किया गया तो उन्होंने कर्म के साथ तंत्र मन्त्र पर भी अपनी श्रद्धा जाहिर कर दी ये कोई नया मामला तो नही जब गृहमंत्री बाबाओ और तंत्रमंत्र पर अपना विश्वास दिखाये हो इससे पहले भी उन्होंने अपने शुगर के इलाज पर चिकित्सा से ज्यादा कम्बल वाले बाबा पर अपना भरोसा जताया था।

ऐसे में जब एक बार फिर से मंत्री ने यह बयान दिया है तो देखना होगा की इस मामले में विपक्ष का क्या जवाब आता है और बाबाओ पर टिकी सत्ता पक्ष की आस्था राजनीती में किस तरह का भूचाल लती है।