Loading...
अभी-अभी:

नकाबपोश चोरों का आतंक, दे रहे पुलिस को चुनौती, सीसीटीवी कैमरे के बावजूद पकड़ में नही आ रहे चोर

image

Mar 6, 2019

डब्बू ठाकुर- रतनपुर-कोटा थाना क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है नकाबपोश चोरों का आतंक। चोर सीधे-सीधे पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। एक दिन पहले ही रतनपुर महामाया-चौक के एक ज्वेलरी-शॉप पर नकाबपोश चोरों ने लाखों की चोरी की और चंपत हो गए। उससे पहले चपोरा पंजाब-नेशनल बैंक में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया गया। रतनपुर के रानीगांव में भी लगभग दो लाख रुपए की चोरी की गई। रतनपुर-शनिचरी बाजार में भी दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। अपराधी तत्वों ने चोरी द्वारा पुलिस विभाग के नाक में दम कर रखा है।

सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद कोटा पुलिस और 112 को सूचित किया गया

उसी कड़ी में कोटा-नगर के प्रतिष्ठित सोने-चांदी की दुकान पन्नालाल सोनी-नेम सोनी के दुकान में रात 1 से डेढ़ बजे के करीब अज्ञात नकाबपोश चोरों ने चोरी करने का असफल प्रयास किया। दुकान के पहले चैनल-गेट के ताले को तोड़कर, शटर उठाने का प्रयास किया गया। दुकान के सामने कुछ पत्थर भी पड़े हुए थे। शॉप मालिकों द्वारा सीसीटीवी कैमरे में यह सब देखने के बाद कोटा पुलिस और 112 को सूचना दी गई। सूचना मिलने  के बाद कोटा पुलिस के पहुंचने से पहले चोर भाग खड़े हुए। कोटा पुलिस सहित दुकान मालिक और अगल बगल के लोगों द्वारा चोरों का पीछा भी किया गया, पर नकाबपोश चोर पुलिस से भी तेज़ निकले। अंधेरे का फायदा उठाकर चंपत हो गए।  कुछ देर बाद जयस्तंभ-नाका चौक रोड के ग्रामीण बैंक के पहले विष्णु सोनी के सोने-चांदी की और बर्तन की दुकान है। वहां पर भी कुछ नकाबपोश चोरों द्वारा चोरी करने की कोशिश की सूचना कोटा पुलिस को मिली। इससे पहले  कि पुलिस वहां पहुंचती वहां पर भी नकाबपोश चोर भाग खड़े हुए। कोटा पुलिस सुबह तक गश्त करती रही, पर उन नकाबपोश चोरों तक नहीं पहुंच पाई। दुकानदार विष्णु सोनी द्वारा बताया गया कि लगभग 5 से 6 नकाबपोश  लोग चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। यहां पर भी दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरा से नकाबपोश चोरों को देख कर थाने में सूचना दी।

आसपास संदिग्ध व्यक्ति के दिखायी देने पर थाने को सूचित करने की अपील  

उक्त घटना को देखते हुए कोटा पुलिस द्वारा रात्रि गस्त तेज़ करने की आवश्यकता है, और साथ ही संदिग्ध अपराधी किस्म के लोगों की धरपकड़ तेज़ करने की आवश्यकता है। फिलहाल कोटेश्वर मेले की भी शुरुआत हो चुकी है। हो सकता है ऐसे संदिग्ध लोग बाहर से आकर दिन भर मेले में रहते हों और रात में इस तरह की घटना को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हों।  पुलिस के साथ कोटा नगर के आमजनों को भी सजग रहने की आवश्यकता है। बीच में एसडीओपी कोटा अभिषेक सिंह द्वारा व्यापारियों की बैठक लेकर अपने-अपने घरों और दुकान के अंदर और बाहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही गई थी। जिसा दुकान के मालिकों ने पालन किया। दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगे होने के कारण ही नकाबपोश चोर द्वारा घटना को अंजाम नहीं दिया जा सका। इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति आगे ना हो, इसके लिए एसडीओपी कोटा अभिषेक सिंह द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि आपके आसपास कोई बाहरी व्यक्ति जो संदिग्ध दिखाई पड़े तो तत्काल थाना में सूचना दे सकते हैं। साथ ही थाना प्रभारी को भी सूचना दे सकते हैं।