Loading...
अभी-अभी:

कृषि मंत्री ने नहर निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने के सवाल पर अधिकारियों का किया बचाव

image

Aug 29, 2018

रामेश्वर मरकाम - प्रदेश के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने नहर लाईनिंग निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने के सवाल पर अधिकारियों को सख्त हिदायत देने के बजाए उनके बचाव करते नजर आए वाक्या छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले का है जब मंत्री पं.रविशंकर जलाशय का निरीक्षण करने धमतरी पहुंचे हुए थे इसी दरम्यान पत्रकारों ने नहर लाईनिंग में गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य को लेकर मंत्री से सवाल पूछे जिस पर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि निर्माण कार्य चलते रहेगें और उनका मरम्मत कार्य भी होते रहेगें।

निर्माण कार्यो में बरती जा रही लापरवाही

यानि यह कहा जा सकता है कि निर्माण कार्य के बाद भविष्य में मरम्मत के नाम पर सरकारी राशि का दुरूप्योग किया जाता रहेगा हालांकि बाद में मंत्री ने जांच का हवाला दिया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया दरअसल जल संसाधन महकम मगरलोड इलाके में करोड़ों की लागत से नहर लाईनिंग का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन इन निर्माण कार्यो में लापरवाही भी बरती गई।

जल संसाधन अफसर ने लगाई फटकार

जिसकी शिकायत मिलने पर जल संसाधन महकमें के अफसर सोनमणी बोरा स्वयं मौके का निरीक्षण करने पहुंचे और अधिकारियों को फटकार लगाकर निर्माण कार्य में कोताही नही बरतने के निर्देश दिए थे लेकिन बावजूद इसके निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है अब देखना ये होगा कि निर्माण कार्य की जांच हो पाएगी या फिर हमेशा की तरह जांच की बात बयानों तक ही सीमित रह जाएगी।