Loading...
अभी-अभी:

मलांजकुडुम जलप्रपात जो कभी दूध नदी का उद्गम स्थल माना जाता था आज हो रहा अस्तित्वविहिन

image

Jul 26, 2018

सुशील सलाम : जिला मुख्यालय से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ है मलांजकुडुम जलप्रपात जिसे शहर के मध्य से होकर गुजरने वाली दूध नदी का उदगम स्थल भी माना जाता है। मलांजकुडुम जलप्रपात के सौन्दर्यीकरण को लेकर प्रशासन की उदासीनता के चलते यह जलप्रपात अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। 

एक समय ऐसा भी था जब बारिश का मौसम शुरू होते ही यहां लोगो की भीड़ उमड़ पड़ती थी लेकिन अब यह जलप्रपात पूरी तरह से वीरान होता जा रहा है इसके पीछे प्रशासन की उदासीनता को दोषी माना जाए तो गलत नही होगा। इस जलप्रपात तक पहुंचने वाली सड़क बुरी तरह जर्जर हो चुकी है जिससे सैलानियों को यहां तक आने काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ता है। 

खाने पीने सहित तमाम तरह की सुविधाओं के अभाव के चलते बाहर से आने वाले सैलानियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यही कारण है कि अब धीरे धीरे सैलानियों का मोह इस जल प्रपात से भंग होने लगा है और बाहरी सैलानियों की बात तो छोड़ दी जाए, आस पास के क्षेत्र के लोग भी अब यहां नज़र नही आते है। इस जल प्रपात के सौन्द्रीयकरण के लिए कई दफा आवाज़ उठाई गई और प्रशासन ने हामी भी भरी लेकिन सब कुछ ठंडे बस्ते में चला गया और शहर की शान दूध नदी का उदगम स्थल अब अपना अस्तित्व खोने की कगार पर है ।