Loading...
अभी-अभी:

आरोपी ने नौकरी का झांसा देकर दो युवकों से की 8 लाख की ठगी...

image

Oct 17, 2019

प्रवीण साहू : नगरीय प्रशासन विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 2 युवकों से 8 लाख 50 हजार रुपए की ठगी करने वाले आरोपी के विरुद्ध अभनपुर पुलिस ने चार सौ बीसी का अपराध दर्ज कर लिया है। अभनपुर के बड़े उरला निवासी उत्तम ढीढी और चेतन बंजारे की मुलाकात 14 जुलाई 19 को ग्राम के एक ऑटो सेन्टर में कोलर निवासी देवचरण टंडन से हुई थी।

नगरीय प्रशासन विभाग में नौकरी लगवाने का दिया झांसा
बातों-बातों में आरोपी देवचरण ने नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया को अपना बचपन का दोस्त बताते हुए कहा कि वह उन दोनों की नगरीय प्रशासन विभाग में नौकरी लगवा सकता है लेकिन इसके बदले 5-5 लाख रुपए देने होंगे। दोनों युवक उसके झांसे में आ गए। इसके बाद 2 अगस्त को दोनों युवकों ने आरोपी को 2 लाख 75 हजार-2 लाख 75 हजार का चेक दिया और फिर 20 अगस्त को नगदी डेढ़-डेढ़ लाख रुपए दिए। 

पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
आरोपी ने शेष राशि नौकरी लगने के बाद देने को कहा लेकिन जब 16 अक्टूबर तक उनकी नौकरी नहीं लगी और वापिस मांगने पर पैसे भी वापिस नहीं मिले, तो पीड़ित उत्तम ढीढी ने अभनपुर थाने में आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।