Loading...
अभी-अभी:

बलौदा बाजारः झोला छाप डॉक्टर पर प्रशासन का कसता शिकंजा

image

Jun 3, 2019

केशव साहू- कसडोल क्षेत्र में नर्सिंग होम एक्ट को ताक में रख कर, झोला छाप डॉक्टर बेखौफ होकर कर रहे हैं क्लिनिक का संचालन। ऐसे में बलौदा बाजार जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के दिशा निर्देश में राजस्व, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये दो क्लिनिकों को सील कर दिया गया है। वहीं दोनों को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर कार्तिकेयन गोयल सख्त निर्देश पर कसडोल अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश राजपूत, तहसीलदार एस एल सिन्हा, ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ सी एस पैकरा के साथ पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कसडोल नगर में सालों से संचालित विश्वास क्लिनिक एवं बलराम डहरिया की इलेक्ट्रो होम्योपैथी दवाखाना में छापा मार कार्यवाही करते हुये सील कर दिया गया है। साथ ही क्लिनिक संचालित करने संबंधित अवश्य दस्तावेज प्रस्तुत करने की बात कही गई है।

डॉक्टर बन कर मरीज के जान के साथ करते हैं सीधा खिलवाड़

ग्रामीण क्षेत्र हर गांव में अवैध क्लिनिक देखने को मिल जाता, जिसमें का झोला छाप डॉ मुश्किल से 8वीं-10वीं पास किये रहते है। इन्हें शरीर के सभी अंगों के नाम तक पता नहीं रहता है और डॉक्टर बन कर मरीज के जान के साथ सीधा खिलवाड़ करते है। पैथोलॉजी की बात की जाये तो कसडोल ब्लॉक में दर्जनों से अधिक लैब संचलित हो रही। किसी के पास पंजीयन नहीं फिर भी लोगों के जीवन के साथ खेल रहे हैं। लोगों की माने तो पूर्व में भी झोलाछाप डॉक्टरों के अवैध क्लीनिकों एवं पैथोलॉजी लैब पर कार्यवाही होती रही है, लेकिन कार्यवाही कागजों तक सिमट कर रह जाती थी। ऐसे में समझ से परे है कि आखिर ये झोलाछाप डॉक्टर किनकी संरक्षण में अपना धंधा चला रहा है और ग्रामीणों की जेब काट रहा है।