Loading...
अभी-अभी:

विधान सभा चनाव को लेकर बस्तर में बड़े नेताओं के आने का सिलसिला शुरू

image

Sep 27, 2018

आसू तिवारी - छत्तीसगढ़ में विधान सभा चनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है बस्तर में राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है भाजपा के राष्ट्रीय सह संघटन  मंत्री सौदान सिंग व प्रदेश के संघटन मंत्री पावन साय अपने तीन दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंचे हुए है दौरे का आज अंतिम दिन है इन तीन दिनों में बस्तर संभाग के सभी 12 विधान सभा के बूथ व मंडल कार्यकर्ताओ की बैठक हुई और सभी दावेदारों की जमीनी हकीकत व कार्यकर्ताओं के बीच किसकी पकड़ मजबूत है पर चर्चा की गई।

हालांकि भाजपा नेता संजय पांडे ने कहा कि ये बैठक भाजपा की सतत प्रक्रिया है और चौथी बार छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए जमीनी कार्यकर्ताओ को उनके कार्यो की जानकारी दी गई  साथ ही आने वाले चुनाव में पार्टी की रणनीति व कार्यो की रूपरेखा तैयार की गई है और  सभी कार्यकर्ताओ से उनके विधानसभा वार  सुझाव भी लिया गया।

लेकिन चुनाव से पहले जब पार्टी ने अपने उमीदवारों की घोषणा नही की है तो इस बैठक को सभी विधानसभा के उमीदवारों की टिकिट से भी जोड़ा जा रहा है बैठक के माध्यम से ये जाने की प्रयास है कि कार्यकर्ता किस उमीदवार के कार्यो से खुश है और एक जुट हो कर उसके लिए काम करेंगे क्योकि बूथ व मंडल जैसे जमीनी कार्यकर्ताओ से ही चुनाव में जीत हासिल किया जा सकता है।