Loading...
अभी-अभी:

खेत में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, मृतक की पहचान करने से भीड़ ने किया इंकार

image

May 24, 2018

लोरमी थाना के खुड़िया चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत घानाघाट के आश्रित ग्राम छिनपुरा में एक अज्ञात अधेड़ उम्र के व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। बता दें की घानाघाट के छिनपुरा के खेतों में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना लोरमी थाने में की गयी वहीं आनन फानन में पुलिस की टीम वहां पहुची साथ ही लाश को देखने के लिए गांव के आसपास के लोगो का हुजूम भी उमड़ पड़ा था लेकिन इतनी भीड़ होने के बाद भी किसी ने भी मृतक को पहचानने से इंकार कर दिया।

मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी
वहीं मृतक के कपड़े पर लोरमी के एक दर्जी के दुकान का मोनो लगा हुआ था जिसे घटना स्थल में लाकर पहचान करने की कोशिश की गयी लेकिन दर्जी ने भी मृतक को पहचानने से मना कर दिया। मृतक की संदिग्ध अवस्था में मौत होने के कारण फोरेंसिक की टीम और डॉग स्क्वायड की सहायता ली गयी जिसमें कुछ चौकाने वाले तथ्य सामने आये हालाँकि डॉग स्क्वायड की सहायता से ज्यादा सुराग नही मिला, लेकिन फोरेंसिक एक्सपर्ट ने बताया कि मृतक को देखने से प्रथम दृष्टया हत्या लग रही है लेकिन मृतक को कहीं दूसरी जगह से लाकर यहां फेका गया है। मृतक के शरीर में चोट के निशान भी है साथ ही उसके गुप्तांग में चोट के निशान पाये गये है। 

थाना प्रभारी के मुताबिक
वहीं लोरमी थाना प्रभारी ने बताया कि घानाघाट के खार में 50 वर्ष के अधेड़ उम्र के व्यक्ति की लाश मिली थी जिसकी पड़ताल के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक की टीम आयी थी प्रथम दृष्टया ये हत्या का मामला लग रहा है क्योकि उसके शरीर और सर में लाठी और डंडे से मारने के निशान मिले है साथ ही उसके गुप्तांग में भी चोट के निशान है संदिग्ध मामला होने के कारण फोरेंसिक की टीम भी जाँच में पहुची थी जिन्होंने भी पुष्टि की है कि ये हत्या का मामला है लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नही हुयी है मृतक की पहचान और पोस्टमार्टम होने के बाद हत्या के कारणों का खुलासा हो पायेगा। लेकिन जिस तरह से अधेड़ उम्र के व्यक्ति की निर्मम हत्या की गयी है उसके शरीर और गुप्तांग पर चोट मिले है उससे लगता है यह एक गम्भीर मामला है जिसके कारण ये हत्या की गयी है जिस तरह से हत्या करना और उसके बाद लाश को घानाघाट के खार में लाकर फेकना और मृतक की पहचान नही होने के कारण यह हत्या का मामला पुलिस विभाग के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।