Loading...
अभी-अभी:

पुल पुलिया निर्माण में जमकर बरती जा रही कोताही

image

Jun 10, 2018

धमतरी में इन दिनों पुल पुलिया निर्माण में जमकर कोताही बरती जा रही है कई इलाको में पुल बनाने का कार्य सुस्त गति से चल रहा है ऐसे में समय पर पुल नहीं बनने से आवागमन सहित बरसात के दिनों में लोगों को समस्याओं से दो चार होना पड़ सकता है जिसका जीता जागता उदाहरण इलाके के मुजगहन गांव में देखने को मिल रहा है।

1 करोड़ 30 लाख की लागत से बन रहा है पुल

यहां पुल निर्माण का कार्य लगभग दो साल से अधार में लटका हुआ है जबकि बरसात के दिनों में इसी नाले से ही शहर के पानी की निकासी होनी है ऐसे में यहां बरसात के पहले पुल निर्माण नही होने से शहर का पानी शहर में जमा होना शुरू हो जाएगा वही आसपास के कई घर इस पानी से लबालब हो जाएगें दरअसल प्रधानमंत्री सड़क योजना की मदद से आवागमन को सुगम बनाने के लिए तकरीबन 1 करोड़ 30 लाख की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है।

इलाके के कई घर डूब सकते है

जिसको करीब 18 महीने पूरा किया जाना था लेकिन दो बीतने को है वही अभी तक काम ठीक से शुरू ही नही हो पाया है जबकि सामने बरसात का मौसम आने वाला है ऐसे में पुल के पास जल भराव की स्थिति पैदा हो सकती है जिससे आसपास इलाके के कई घर डूब सकते है ऐसा नही है कि प्रशासनिक अमला पुल निर्माण की सुस्तचाल से वाकिफ नही है केन्द्रीय विद्यालय और नया रेस्टहॉउस भी इसी रास्ते से होकर जाना पड़ता है।

बरसात में यहाँ बाढ़ की स्थिति

जिसके वजह से प्रशासनिक अमले के अफसर आये दिन इस रोड से होकर गुजरते है लेकिन बावजूद इसके प्रशासनिक अमले के आलाधिकारियो को इसे देखने की फुर्सत नही है वही ठेकेदार और अधिकारियो की बेपरवाही का खामियाजा लोगो पर भारी पड़ सकता है ग्रामीणों की माने तो भारी बरसात में यहाँ बाढ़ की स्थिति होती है अगर समय रहते पुल का निर्माण नही किया जाता है तो लोगो को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।

विपक्ष प्रशासन पर अनदेखी का आरोप

इतना ही नही कई घर इसके चपेट में भी आ सकते है ऐसे में ग्रामीण पुल निर्माण की सुस्तचाल को देखकर खासे नाराज है वही बरसात के पहले निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग कर रहे है तो वही विपक्ष प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगा रहे है बहरहाल जिला प्रशासन जल्द ही सम्बन्धित अधिकारियो और ठेकेदार से तलाब कर निर्माण कार्य में तेजी लाने की बात कह रहे है।