Loading...
अभी-अभी:

जशपुरः परीक्षार्थियों के कपड़े उतरवाकर कर नकल जांच करने का मामले ने पकड़ा तूल

image

Mar 13, 2019

योगेश यादव- जशपुर में छात्राओं के कपड़े उतरवाकर जांच किये जाने के मामले में अब सियासत तेज हो गई है। ऋचा जोगी के नेतृत्व में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की जांच टीम इस मामले में जशपुर के पंडरापाठ पंहुची। जहां परीक्षा केंद्र में उन्होंने छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और सुसाईड करने वाली छात्रा के परिजनों को आर्थिक सहायता देते हुए, उन्हें संबल प्रदान किया। इस मामले पर उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जिला प्रशासन से मामले की जांच रिपोर्ट मांगी

इस मामले में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा मामले में संज्ञान लिए जाने के बाद 7 दिनों के अंदर जिला प्रशासन से मामले की जांच रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं इस मामले में लगातार राजनैतिक पार्टियां नज़र बनाए हुए हैं। भाजपा के बाद अब जोगी कांग्रेस ने मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के कपड़े उतरवाकर कर नकल जांच करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मामले की जांच और इस पर कार्रवाई को लेकर शासन-प्रशासन पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी की उपाध्यक्ष ऋचा जोगी पण्ड्रापाठ पंहुची। जहां उन्होंने पीड़ित छात्र छात्राओं से मुलाकात की और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की।