Loading...
अभी-अभी:

वेदपरसदा में कच्ची सड़क की हालत पूरी तरह खस्ता, शिकायत के बाद भी सरपंच इस ओर गंभीर नहीं

image

Jul 22, 2018

हरिओम : अटल चौक से पुरानी बस्ती तक गौण खनिज मद की राशि से 15 लाख की सीसी रोड का निर्माण कार्य पिछले पांच माह से स्वीकृति के साथ राशि भी जारी हो चुका हैं जिसमे कुछ राशि से सूत्रों से मिंली जानकारी के अनुशार सरपंच और क्षेत्र स्थनीय नेता के खींचतान से निर्माण कार्य का प्रारम्भ नही हो सका बरसात शुरू होते ही गांव की सड़कें कीचड़ में तब्दील होने लगे हैं।

व्याप्त अव्यवस्था के खिलाफ खुलकर नाराजगी व्यक्त

ग्रामीणों ने बताया कि मूलभूत सुविधाओं के लिए उन्हें मोहताज होना पड़ रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक इस मोहल्ले में 300  से 500 लोग निवासरत हैं और बुनियादी सुविधाओं के लिए बार-बार गुहार लगाने के बाद भी इस दिशा में कोई पहल नहीं करना पंचायत प्रतिनिधियों सहित अधिकारियों का मनमाना रवैया है ग्रामीणों ने व्याप्त अव्यवस्था के खिलाफ खुलकर नाराजगी व्यक्त किया है।

कीचड़ भरी कच्ची सड़क से हो रही रोजाना आवाजाही

ग्रामीणों ने सरपंच पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत करने की बात कही है पंचायत में शासन के विभिन्न योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों में गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए हैं लेकिन इस कार्य को गति नहीं दिया जा रहा हैं सीसी रोड नहीं होने से कीचड़ भरी कच्ची सड़क में रोजाना आवाजाही कर रहे ग्रामीण निर्माण कार्य के लिए बालू गिरा हुआ हैं वही अपने सरपंच और जनप्रतिनिधि से ग्रामीण गांव की विकास को लेकर ठगा महशूस कर रहे हैं।