Loading...
अभी-अभी:

ठेकेदार ने तोड़ दी स्कूल की फ्लोरिंग, अब खुले आसमान के नीचे लग रही कक्षा

image

Jun 26, 2018

कोटा विकास खण्ड अन्तर्गत रतनपुर मेंढरापार स्कूल में  ठेकेदार ने तोड़ दी स्कूल की फ्लोरिंग अब खुले आसमान के नीचे लग रही कक्षा जिसकी शिकायत लेकर विद्यार्थियों के पालक पहुँचे शिक्षा अधिकारी के पास कोटा विकास खण्ड के रतनपुर नगर पालिका के मेंड्रा पारा प्राथमिक स्कूल में पहली से पांचवी के 50 से अधिक बच्चे खुले आसमान के नीचे पेड़ की छांव में पढ़ाई कर रहे हैं।

दरअसल ठेकेदार ने यहां अपनी मर्जी से स्कूल की कक्षाओं के फ्लोरिंग को तोड़कर उसकी मरम्मत शुरू कर दिया है इसकी जानकारी ठेकेदार ने स्कूल के प्रधानपाठक को दी  है और न जनभागीदारी समिति को इसकी  जानकारी दी गई है अब स्कूल कक्षाओं में मरम्मत होने की वजह से स्कूल के बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ने मजबूर हैं इसे लेकर अब नाराज जनभागीदारी के पदाधिकारी व पालक आज पहुँचे विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के पा ज्ञापन देकर जल्द ही स्कूल का फ्लोरिंग को सुधार की माँग कि है।

वहीं शिक्षा अधिकारी ने जल्द से जल्द बेवस्था सुधारने की बात कही हैं जहाँ पूरे प्रदेश में राज्य सरकार शाला प्रवेशोत्सव मना रही है वही रतनपुर के मेंड्रापारा प्राथमिक शाला के  मासूम बच्चे स्कूल के बाहर जमीन पर बैठकर पढ़ाई कर रहे थे बताया जा रहा है कि स्कूल के अहाता निर्माण की जगह फ्लोरिंग निर्माण शुरू कर दिया गया है इसका ठेका स्थानीय भाजपा नेता को दिया गया है काम में लेटलतीफी का खमियाजा अब मासूम बच्चे भुगत रहे हैं।

इसकी शिकायत स्कूल की प्रधान पाठिका मंजू थवाईत ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी को भी मौखिक जानकारी दे थी सूत्रों व जनभागीदारी अध्यक्ष की माने तो विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने चाहेते ठेकेदार को लाभ पहुंचाने स्कूल के मरमत का कार्य दिलवाया है समय पर कार्य पूर्ण हो जाता तो आज बच्चे पेड़ की छांव में पढ़ने मजबूर नही होते  जब हमने ठेकेदार से कार्य मे लेटलतीफी का कारण पूछा गया तो ठेकेदार ने कैमरे पर हाथ रख जवाब देने से इनकार किया गया ठेकेदार को नही पता कि कितने का कार्य की राशि आयी है बहरहाल अब देखना यह होगा की उस ठेकेदार के ऊपर क्या कार्यवाही होती है