Loading...
अभी-अभी:

जंगली सूअर के हमले से महिला की मौत, इलाके में पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

image

Apr 12, 2018

धमतरी जिले के मगरलोड इलाके में जंगली सूअर के हमले से एक महिला की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि महिला बकरी चराने जंगल गई हुई थी इसी दरमयान जंगली सूअर ने उन पर हमला कर दिया हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई जिसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना मगरलोड इलाके के मोहंदी वनपरिक्षेत्र के सरगी गांव की है जहां गांव की ही रहने वाली सोहलिया यादव बकरी चराने जंगल गई हुई थी जिस पर अचानक जंगली सूअर ने हमला कर दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वही घटना की जानकारी मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंचा और पंचनामा कार्रवाई कर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चूंकि जंगली सूअर ने महिला पर हमला किया था लिहाजा वन विभाग की ओर से मृतिका के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए थी लेकिन वन अमले ने महज पंचनामा कार्रवाई कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 

वहीं मीडिया के हस्तक्षेप करने के बाद वन विभाग ने इसकी सुध ली और उनके परिजनों को आर्थिक सहायता के तौर पर 10 हजार रूपए दिए बहरहाल मगरलोड इलाके में ये पहली घटना नही है जब जंगली सूअर ने किसी पर हमला न किया हो इसके पहले भी इलाके में लगातार जंगली सूअर इंसानों पर हमला कर चुके है जिसमें कई लोग घायल हो चुके है।