Loading...
अभी-अभी:

दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं व वार्षिक स्नेह मिलन समारोह का समापन

image

Mar 4, 2019

सुनील पासवान- सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शहीदों के सम्मान में जिला मुख्यालय बलरामपुर में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं व वार्षिक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें 16 प्रकार के खेलों के आयोजन का समापन किया गया। इस अवसर पर विधायक बृहस्पति सिंह कलेक्टर संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक टी. आर. कोशिमा की अध्यक्षता में समापन किया गया। आयोजन को लेकर पुलिसकर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों में काफी उत्साह देखा गया।

विधायक बृहस्पति सिंह ने की खेल प्रतियोगिता व वार्षिक स्नेह मिलन समारोह की सराहना

समापन समारोह में विधायक बृहस्पति सिंह ने आम जनता व पुलिस के बीच संबंध को और बेहतर बनाने, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खेल प्रतियोगिता व वार्षिक स्नेह मिलन समारोह की सराहना की। आयोजन के माध्यम से पुलिस के साथ मिलकर समाज व राष्ट्र हित में कार्य करने का आह्वान किया। वहीं विधायक ने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन पुलिस और आम जनों के बीच एक सामंजस्य और भय को दूर करने का माध्यम है। उन्होंने इस पहल को लेकर जमकर तारीफ भी की और कहा इस तरह की पहल हर 6 महीने में होना चाहिए। इससे लोगों के बीच एक मजबूत रिश्ता बना रहेगा।

पुलिस से जनता का जुड़ाव और मजबूत प्रदान करने के लिए था ये आयोजन

पुलिस परिवार की प्रतियोगिताओं को आगे लाने वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया सामाजिक बुराइयों से दूर रहने तथा नशे का सेवन कर वाहन ना चलाने के लिए प्रेरित किया। वहीं सरगुजा का पहला जिला है जो समुदाय पुलिसिंग के  अंतर्गत सभी थाना व चौकी क्षेत्र में वालीबाल कबड्डी बैडमिंटन व क्रिकेट का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के परिजन भी शामिल हुए और लोगों में काफी उत्साह देखा गया। एसपी कोशिमा  ने कहा कि पुलिस से जनता का जुड़ाव और मजबूत करने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खेल प्रतियोगिताएं थाना और चौकी स्तर पर कराई गई थी जिसमें 16 खेलों का आयोजन किया गया। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमें बहुत खुशी मिली, सभी का फिर से धन्यवाद भी कहा।