Loading...
अभी-अभी:

जिले में मृदा प्रशिक्षण खुलने से किसानों को मिलने लगा लाभ

image

Jun 17, 2018

बेमेतरा जिले में साल भर पहले  ही 75 लाख की लागत से मृदा परीक्षण केंद्र बनाया गया जो किसानों के मृदा का परिषद परिक्षण कर उसने दा के स्वास्थ्य का कार्ड बनाकर किसानों को देता है जिससे किसानों को अपने खेत पर कौन सी फसल की अच्छी तरीके से पैदावारी किया जा सकता है इस बात की जानकारी लग जाते हैं साथ ही साथ विदा प्रशिक्षण से किसानों को इस बात की भी जानकारी मिल जाता है कि उनके खेतों की मिट्टी में कौन से पोषक तत्व या उर्वरक की कमी है।

वही किसानो के सुविधा के लिए बनाए गए मृदा परीक्षण केंद्र का अवलोकन बेमेतरा कलेक्टर महादेव कावरे ने भी किया जहां उन्होंने मिट्टी के परीक्षण किए जाने वाले नमूनों की जानकारी ली और पूरे परीक्षण केंद्र है की  व्यवस्थाएं देखा वही विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी किया कि वह किसानों के हित में ही काम करें और 2022 तक किसानों को फसल दोगुनी करने की टेक्नीक पर काम करें।

बता दें की मृदा प्रशिक्षण के लिए किसानों से मात्र 5 के मूल्य लेकर उनके लाए हुए मिट्टी के नमूनों की जांच कर उसके स्वास्थ्य की जानकारी मुहैया कराते हैं कि उस मिट्टी में कौन सी फसल ज्यादा पैदावार किया जा सकता है और उस मिट्टी में कौन से पोषक तत्व या अन्य खाद्य की आवश्यकता है वही बेमेतरा जिले के किसान भी जिले में मृदा परीक्षण केंद्र खोलने से काफी उत्साहित है और अब इनका लाभ भी ले पा रहे हैं अब तक जिले में 1 लाख 55 हजार से ज्यादा किसानों के मिट्टी का परीक्षण किया जा चुका है।