Loading...
अभी-अभी:

स्वराज एक्सप्रेस की खबर का असर, एक हफ्ते के भीतर शुरु हुई गाँव में बिजली की सप्लाई

image

Mar 9, 2019

सुनील पासवान - बलरामपुर जिले में एक बार फिर  स्वराज एक्सप्रेस की खबर का असर देखने को मिला है दरअसल जिले में शंकरगढ़ विकाशखण्ड में हरगंवा पंचायत के झलपीपारा में आजादी के सत्तर साल बाद भी बिजली नही पहुँचने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था जिसमे जिला प्रशाशन ने ततपरता दिखाते हुए महज एक हप्ते के भीतर ही गाँव मे बिजली की सप्लाई शुरू कर दी है जिससे ग्रामीण अब मीडिया और प्रशासन को धन्यवाद देकर आपस मे मिठाई भी बांटी।

मिठाई बांटकर किया मुंह मीठा

भारत देश को आजाद हुए तो सत्तर वर्ष हो गए लेकिन हरगंवा पंचायत में झलपीपारा के लोग अपने आप को गुलाम सा महशुश कर रहे थे क्योंकि यहाँ पर बिजली नही थी, रात का गुजर बसर अंधेरे या फिर ढिबरी के सहारे किया करते थे लेकिन  स्वराज एक्सप्रेस की खबर दिखाने के बाद अब गांव में बिजली पहुँच गई है जिससे ग्रामीण अब काफी खुश है और मिठाई बाट कर एक दूसरे का मुंह मीठा किये और वही मीडिया का धन्यवाद भी कर रहे है।

प्रशासन का किया धन्यवाद

ग्रामीणों का कहना है कि गाँव मे बिजली नही रहने से पहले बच्चों की पढ़ाई पर काफी असर पड़ रहा था लेकिन अब गाँव मे बिजली आ गई है जिससे बच्चे अब अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगे और ग्रामीण लोग अब खेती किसानी में भी लाभ कमाएंगे, ग्रामीण मीडिया के साथ साथ शासन प्रशासन को भी धन्यवाद कह रहे है झलपीपारा के घरेलू महिलाये अब अपने बीच मे बिजली पाकर काफी खुश है तो उनका कहना है कि पहले गांव में बिजली नही होने के कारण अंधेरे में या ढिबरी के सहारे रात में घर का सारा काम करना पड़ता था, स्कूली बच्चे भी खाना खाकर सो जाते थे, लेकिन अब घर मे बिजली आ गई है तो अब घर का काम करने में आसानी होगी और बच्चे अब अच्छे से पढ़ाई लिखाई भी कर सकेंगे।

सत्तर साल बाद ग्रामीणों ने देखी बिजली

गांव में अब तक बिजली नही पहुंचने के ख़बर  स्वराज एक्सप्रेस में दिखाए जाने के बाद जिले में बिजली विभाग के मुख्य अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महज एक सप्ताह में ही गाँव मे बिजली की सप्लाई को चालू करवा दिये और बताया कि आजादी के सत्तर साल बाद ग्रामीणों ने पहली बार बिजली देखी है जिससे ग्रामीण अब काफी खुश है हरगंवा गाँव के लोगों को तो बिजली मिल गई इनका अंधेरा तो दूर हो गया लेकिन जिले में अभी भी कितने ऐसे गांव है जो  बिजली की पहुच से दूर है उनकी जिंदगी में कब रोशनी आएगी ये जरूर देखने वाली बात रहेगी।