Loading...
अभी-अभी:

राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, लहराया फटा तिरंगा

image

Aug 16, 2018

डब्बू ठाकूर - कोटा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्रामपंचायत  करही कछार के केकराडीह  के आश्रित गाँव खोलीपारा का एक स्कूल के शिक्षक को जानकारी होने के बाद भी नहीं बदला राष्ट्रध्वज  भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शहीदों के बलिदान और कुर्बानियों से हवा में लहराता है बार्डर पर हमारे जवान इसके सम्मान में हमेशा से सतर्क रहते है लेकिन छत्तीसगढ़ के कोटा जनपद के शासकीय प्राथमिक शाला खोलीपारा में  तिरंगे का अपमान किया गया है। 

शासकीय प्राथमिक शाला में लगे हुए तिरंगे झंडे के फटे होने की जानकारी खोलीपारा के जागरूक नागरिक ने मिडीया को दी थी वही मौके पे पहुँच कर इसकी जानकरी तहसीलदार कोटा को दी जहा जल्द ही कार्यवाही की बात कही जा रही है।

 वही लोगों का कहना है कि स्कूल शिक्षक  की  लापरवाही के वजह से ये फटा झण्डा लगा है शिक्षक का यह फर्ज़ नहीं कि वे फटे हुए झंडे को तुरंत बदल दें यदि दूसरा झण्डा उपलब्ध नहीं है तो कम से कम फटे हुए झंडे को उतार कर उसे अपमान से तो बचा सकते हैं।