Loading...
अभी-अभी:

शराब की बोतल में मरी हुई मकड़ी मिलने का मामला आया सामने

image

Sep 20, 2018

चंद्रकांत देवांगन - राज्य सरकार द्वारा शराब दुकान संचालित कि जा रही है लेकिन उन शराब के बोतल में मरी हुई मकड़ी मिलाने का मामला प्रकाश में आया है। पूरा मामला दुर्ग के ट्रांसपोर्ट नगर सिकोला के देशी शराब दुकान का है।

बता दें कि एक ग्राहक ने 4 पौवा देशी शराब खरीदने के बाद जब वह शराब सेवन करने के लिए बोतल खोलने ही वाला था की उसे एक बोतल के भीतर मरी हुई मकड़ी दिखी। ग्राहक ने तत्काल दुकानदार से वापस लेने की मांग की, वापस नहीं लिए जाने पर ग्राहक ने इसकी शिकायत आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त आबकारी से की। वही इस पुरे मामले की शिकायत मिलने पर आबकारी अधिकारी ने शराब की बोतल के भीतर मकड़ी मिलने को कुम्हारी स्थित केडिया (डिस्टलरी) की गलती बता रहे है।

प्रशासन नही उठा रहा कोई ठोस कदम

दरअसल शराब की पैकिंग से लेकर साफ़ सफाई रखने की जिम्मादारी डिस्टलरी की होती है। आबकरी अधिकारी द्वारा शराब में मकड़ी मिलने के मामले में डिस्टलरी और शराब दुकान द्वारा शराब की बोतल को वापस नही लेने पर दुकान के मैनेजर को भी एक नोटिस जारी किया है। बंद शराब के बोतल में कीड़े मकोड़े मिलने का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई शिकायतें सामने आ चुकी है। लेकिन लगातार शिकायतों के बाद भी प्रशासन अगर कोई ठोस कदम नही उठा तो भविष्य में कोई ऐसी घटना न घट जाए जिसका खामियाजा प्रशासन को भुगतान पड़े।