Loading...
अभी-अभी:

पुलिस जवानो के परिजन अपनी मांगो को लेकर जनपद कार्यालय के सामने बैठे धरने पर

image

Jun 21, 2018

प्रदेश मे शिक्षकर्मीयो के आदोलन के बाद प्रदेश सरकार को झुकना पड़ा और सिविलियन करना पड़ा वही अब प्रदेश भर के पुलिस जवान के परिजन विभिन्न मांगो को लेकर आंदोलन मे कूद पड़े है बुधवार को धमतरी में पुलिस जवानो के परिजन विभिन्न मांगो को लेकर जनपद कार्यालय के सामने धरने पर बैठे गये है और अपनी मांगो को लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे है।

वही पुलिस जवानो के परिजनो को अपना समर्थन देने जनता कांग्रेस जोगी के नेता भी मैदान मे उतर गये है और इनकी मांगो को वाजिब बता रहे है पुलिस के परिजनों की मुख्यरूप मांग है पौष्टिक आहार भत्ता 100 रुपये के स्थान में 3000 हजार रुपये प्रतिमाह, मेडिकल भत्ता 200 रुपये के स्थान में 2000 हजार रुपया, मोबाइल भत्ता प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को 500 रुपये प्रतिमाह दिया जाय, वर्दी धुलाई के लिए 60 रुपये के बजाय 1000 रुपये, सायकल भत्ता को समाप्त कर मोटर सायकल पेट्रोल भत्ता न्यूनतम 2000 प्रतिमाह देने किट पेटी भत्ता छत्तीसगढ़ में बंद कराए जाए इसके एवज में प्रत्येक वर्ष उत्तरप्रदेश बिहार एवं मध्यप्रदेश की तरह दस हजार न्यूनतम पद क्रमानुसार प्रदाय किया जाए।

राज्य के समस्त अधिकारी कर्मचारी को राशन मनी अर्धसैनिक बल के तहत 3050 रुपए प्रतिमाह प्रदाय किया जाए आवास व्यवस्था सभी कर्मियों को 2बी एचके आवास दिया जाए वही आवास नही मिलने की स्थिति में बाजार दर पर न्यूनतम 5 हजार मकान भत्ता दिया जाए इसके साथ ही सप्ताह मे एक दिन की छुट्टी और आठ घंटे की ड्यूटी इस मामले को लेकर जोगी कांग्रेस के नेताओ का कहना है की प्रदेश सरकार सभी वर्गो का शोषण कर रही है और प्रदेश मे कोई भी खुश नही है वही मांगे पूरी नही होने पर पुलिस जवान के परिजन आने वाले दिनो मे उग्र आंदोलन करने की बात कह रहे है बहरहाल पुलिस विभाग के आला अफसर जवानो के विभिन्न मांगो पर राज्य स्तर पर विचार होने की बात कह रहे है।