Loading...
अभी-अभी:

नक्सलियों की सुगबुगाहट से ग्रामीण भयभीत, 70 जवानों के द्वारा की जा रही सर्चिंग

image

Jun 26, 2018

महासमुन्द जिले के पिथौरा ब्लाक के  किसनपुर, रामपुर, गोपालपुर के जंगलो में मे एक बार फिर नक्सलियों की सप्ताह भर से  सुगबुगाहट से ग्रामीण भयभीत  है आपको बता दें महासमुन्द जिला व बलौदाबाजार के जंगलो में ग्रामीणों द्वारा  नक्सली देखे जाने की सुचना पर आज महासमुन्द जिला पुलिस बल व बलौदाबाजार जिला पुलीस बल के लगभग 70 जवानों के द्वारा आज बयां क्षेत्र के मेटकुला, बार चरौदा, गिधपुरी, के जंगलो में पुलीस बल के जवानों द्वारा सर्चिंग की जा रही है।

ग्रामीणों में दहशत को महौल 

बलौदाबाजार जिला के बया के आसपास  व पिथौरा थाना क्षेत्र के रामपुर  के तालाब में ग्रामीणों ने करीब 3  नक्सलियों को तालाब में नहाते हुए देखे  जाने की पुष्टि की थी उसी रात में बया चौकी के धमालपुरा गाँव के पास भी नक्सलियों के देखे जाने की पुष्टि हुई थी बताया जा रहा है कि अचानक से नक्सलियों के आ जाने पर ग्रामीणों में दहशत है ग्रामीणों के मुताबिक नक्सलीयो की संख्या लगभग 23 बताये जा रहे है जिसमें 2 महिला नक्शी होने की सुचना है जिसे देखकर बलौदाबाजार और महासमुंद की पुलिस पिछले एक सप्ताह से अलग-अलग स्थानों अपनी सर्चिंग तेज़ कर दी है फिलहाल नक्सलियों के बलौदाबाजार के बयां बिलाईगढ़ से लगे बॉर्डर क्षेत्र में देखे जाने की सूचना है इसके साथ ही इन इलाकों में गश्त भी बढ़ा दी है।

ग्रामीणों ने बात करने से किया इन्कार

महासमुन्द जिला के सराईपाली  मे बीच-बीच नक्सली देखे जाने की सुचना लगातार मिलती रहती है आपको बता दे ग्रामीणों द्वारा नक्सली होने की खबर पुरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है जिससे रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोग काफी डरे हुए है ग्रामीणों द्वारा नक्सली देखे जाने पर जब ग्रामीणों से हमने बात की तो डर सहमे नजर आये और नक्सली सम्बंधी कोई भी बात करने से इन्कार कर दिया है।