Loading...
अभी-अभी:

आवारा कुत्तों ने चीतल को बनाया अपना शिकार, अधिकारी ने कहा की मौत की वजह साफ नहीं

image

Jun 23, 2018

कांकेर जिले के पखांजूर इलाके में एक चीतल को आवारा कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला हालांकि वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि मौत की वजह अभी साफ नहीं है संदिग्ध हालत में चीतल की मौत हो गई है मामला पखांजूर क्षेत्र के ग्राम पीव्ही 29 विद्या नगर का है, जहाँ आवारा कुत्तों ने चीतल को अपना शिकार बना लिया। 

घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है जब चीतल अपनी प्यास बुझाने के लिए रिहायशी इलाके में आ पहुंचा इसी दौरान उसका सामना आवारा कुत्तों से हो गया और कुत्तों ने उस चीतल को नोच-नोचकर मार डाला बता दें कि कांकेर के जंगल अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है और यहाँ जंगलों में वन्य प्राणियों की आवाजाही रहती है।

लेकिन गर्मी के दिनों में ये वन्य प्राणी अक्सर पानी की तलाश में रिहाइशी इलाकों में पहुंच जाते है बहरहाल वन विभाग की टीम ने चीतल के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया है चीतल की मौत के वजहों का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।