Loading...
अभी-अभी:

पट्टा बनाने के नाम पर ऐंठी रकम, ग्रामीणों ने लगाई न्याय की गुहार

image

Apr 4, 2018

कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड में आने वाले ग्राम पंचायत गरूड़डोल के ग्राम बालशिव में रहने वाले कई ग्रामीणों ने कलेक्टर कोरिया को एक लिखित आवेदन देते हुये न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपे गये अपने आवेदन में बताया है कि हल्का नंबर ०५ के पटवारी रमेश राम द्वारा पट्टा बनाने के नाम पर उनसे रकम ऐंठ ली गई है और जो पट्टा दिया गया है वह भी फर्जी है। 

बता दें कलेक्टर को दिये गये शिकायत पत्र में ग्राम बालशिव के रहने वाले ग्रामीणों ने बताया है कि कुछ दिनों पहले रमेश राम पटवारी आया और बोला कि तुम लोग जो सरकारी जमीन कब्जा किये हो तो मैं उसका पट्टा बना दूंगा। हम गरीब उसके कहने पर आ गये और उसके द्वारा ग्राम बालशीव हल्का नंबर ५ का खसरा नंबर १.९० हे. मानकुंवर पति बिकुल रजवार के नाम से ऋण पुस्तिका तैयार किया गया। उसके एवज में मुझसे ५० हजार रूपये लिया गया। मेरे द्वारा लोक सेवा केन्द्र में खसरा व बी-१ की नकल लेने गया तो ऑपरेटर द्वारा बताया गया कि ग्राम बालशिव में उसका खसरा नंबर २२२ है ही नही। 

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बालशिव खसरा नंबर २१८ रकबा १.८२ हे. बिलासो पति मनिराम उरांव निवासी बालशिव का ऋण पुस्तिका तैयार किया गया कि ग्राम बालशिव में खसरा नंबर २१८ है ही नही। वहीं बालशिव के खसरा नंबर २२१ रकबा ०.८० हे. इंद्रकुंवर पति त्रिभुवन सिंह गोंड़ बालशिव का ऋण पुस्तिका तैयार किया गया। उसके एवज में १० हजार रूपये लिया गया। जब इंद्रकुंवर लोक सेवा केन्द्र में नकल लेने गई तो वहां बताया गया कि बालशिव में उसका खसरा नंबर २२१ नही है। 

ऐसे और भी ग्रामीण हैं जिनसे पट्टा बनाने के नाम पर पैसे ले लिये गये लेकिन उन्हें पट्टा नही दिया गया। पीड़ित ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाते हुये अपनी रकम वापस कराने व आरोपी पटवारी के द्वारा किये गये इस कारनामें की जांच कराकर उचित कार्यवाही की मांग की है। वहीं इस मामले में जब हमने मनेन्द्रगढ़ तहसील भरत कौशिक से चर्चा की तो उनका कहना था कि कई ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से शिकायत की थी, लेकिन कुछ ग्रामीणों का बयान हो गया है और कुछ ग्रामीणों का बयान होना बाकी है। सभी के बयान होने के बाद इस मामले में नियमानुसार कार्यवाही होगी।