Loading...
अभी-अभी:

सचिव द्वारा पंचायत में फर्जी तरीके से ग्रामसभा संपादित करने पर ग्रामवासियों ने मचाया हंगामा

image

Dec 13, 2018

प्रवीण साहू - ग्राम पंचायत गोतियारडीह में 12 दिसम्बर को सचिव द्वारा पंचायत में फर्जी तरीके से ग्रामसभा संपादित किए जाने की सूचना मिलने पर ग्रामवासियों ने हंगामा मचा दिया ग्रामवासियों ने बताया कि सचिव प्रीतम रात्रे द्वारा बिहान समूह की महिलाओं को बिहान योजना के कार्यों की जानकारी का बहाना देकर पंचायत बुलाया गया और ग्राम सभा कार्यवाही रजिस्टर में चोरी-छिपे हस्ताक्षर करवाया जा रहा था सचिव की चालाकी का आलम यह था कि ग्राम सभा कार्यवाही रजिस्टर में बीच के पन्नों को बड़ी सफाई से छोड़कर महिलाओं से बिहान कार्यवाही में उपस्थिति दर्शाने की बात कहते हस्ताक्षर करवाया जा रहा था।

जिससे ग्रामसभा विधिवत संपन्न दिखाने के साथ-साथ कोरे पन्नों में अपने मनमुताबिक प्रस्ताव भर राशि आहरित करते हुए गोलमाल किया जा सके ग्रामवासियों द्वारा मोबाइल से इसकी जानकारी जनपद पंचायत के अधिकारियों को दी गई जिसके बाद एडिशनल सीईओ के.के. सेन मौके पर पहुंचे और समूचे मामले की जानकारी ली ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम सभा हेतु सचिव द्वारा ग्राम में मुनादी भी नहीं कराई गई है।

इसी प्रकार सचिव फर्जी तरीके से ग्राम सभा आयोजित करते आये हैं सभी ने सचिव के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की पूरे मामले की जानकारी उपरांत एडिशनल सीईओ ने सभी के समक्ष पंचनामा बनाया और कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को प्रतिवेदन भेजने की बात कही।