Loading...
अभी-अभी:

महानदी का जल स्तर बढ़ा, लोगों को घर छोड़ने की आई नौबत

image

Aug 29, 2018

लोकेश प्रधान - धमतरी गंगरेल डैम का गेट खुलने के दो दिन बाद महानदी में असर दिखा महानदी अपने पूरे उफान पर है रायगढ़ जिले के सरिया में स्थित पोरथ मंदिर महानदी का जल स्तर बढ़ने से डूब चुका है वहीं नदी किनारे स्थित सारंगढ़, बरमकेला व पुसौर के करीब 45 गांवों तक पानी पहुंच चुका है महानदी में पानी का तेज बहाव ऐसे ही रहा तो एक से दो घंटे बाद लिप्ती, परसरामपुर, सूरजगढ़, सुर्सी, कोर्रा, रानीडीह, पोरथ व तोरा सहित अन्य गांवों के लोगों को घर छोड़ने की नौबत आ जाएगी।

अभी इन गांवों के स्कूल परिसर पानी से डूब चुके है इससे बच्चों की छुट्‌टी कर दी गई है बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन के अफसर व बरमकेला तहसीलदार होमगार्ड व एनडीआरएफ की जवानों को लेकर मौके पर मौजूद है बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों को ठहराने के लिए सरिया में वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

महानदी में लगातार बढ़ रहे जल स्तर को देख लोग परेशान है लेकिन अब तक स्थानीय रायगढ़ विधायक रौशन लाल अग्रवाल इस क्षेत्र में नजर नहीं आए है लोगों की आंखें इस मुसीबत की घड़ी में अपने विधायक को ढूंढ रही है मगर विधायक रौशन लाल का इस क्षेत्र मे अभी तक नही आये  इससे लोगों में भारी आक्रोश है।