Loading...
अभी-अभी:

जो काम सरकार 15 सालों में नही कर पाई वह काम ग्रामवासियो ने कर दिखाया, श्रम दान कर किया पुल निर्माण

image

Jul 21, 2018

सुशील सलाम : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने विकास यात्रा में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में घूमघूम कर जनता को बताते रहे कि उन्होंने बीते 15 सालों  में छत्तीसगढ़ के हर ग्रामीण तक पहुंचा और शासन की योजना को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया पर जिला मुख्यालय से करीब 130 किमी दूर घोर नक्सल प्रभावित इलाके जिरामतरई के लोग पिछले 15 सालों से एक पुल की मांग करते रहे पर सरकार उन्हें एक पुल तक बनाकर नही दे सकी।

बिजली के खम्बों से किया पुल निर्माण

हांथ में फावड़ा लिए गांव के युवक अपने बच्चों को सकुशल स्कूल और आंगनबाड़ी पहुंचाने व उनके भविष्य गढ़ने मदद करने में लगे  हुए हैं तो कुछ पुल बनाने के लिए बांस बीम बनाकर पुल को सहारा देने का काम में लगे हुए हैं तो वहीं कुछ ग्रामीण उस बीम में पत्थर डाल कर उसे मजबूती प्रदान कर रहे हैं पिछले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक स्टेटमेंट दिया था कि गाँव गाँव तक बिजली पहुंच गई है पर ये ग्रामीण उन इलाकों से बिजली खम्बा अपने कंधों से उठाकर लाये  जहां सरकार ने लाख दावे किए की बिजली पहुंच गई है पर इन खम्बों से बिजली तो नही पहुंची पर इन खम्बों से ग्रामीणों ने अपने लिए पुल का निर्माण कर लिया। 

नाले में बने पिचिंग वर्क में ही बनाया पुल 

नाला पार कर स्कूल जाते इन बच्चों को बरसात के दिनों में जान का खतरा बना रहता था फोटो में दिख रहे मोटरसायकल से जाता युवक एक शिक्षक है जो बच्चों को पढ़ाने के लिए हर बरसात अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जाता है इसे देखते हुए ग्रामीणों ने स्कूल भेजने के लिए लकड़ी और टूटे हुए बिजली के खम्बे से एक पुल बनाया जो टूट गया फिर क्या था परिजनों ने नाले में बने पिचिंग वर्क में ही पुल बना दिया अब यह पुल कोयलीबेड़ा ब्लाक ब्लाक मुख्यालय से 6 पंचायतों को जोड़ने लगा है जो अक्सर बरसात के दिनों में ब्लाक मुख्यालय से कट जाते थे। 

स्वयं के श्रम दान से पुल बनाकर सरकार को दिखाया आईना

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को छह माह भी बाकी नही है और इन लोगो स्वयं के श्रम दान से पुल बनाकर सरकार को विकास यात्रा का आईना दिखाया है इनके चेहरे में इस पुल के बनने से जो सन्तुष्टि की भावनाएं हैं साफ झलक रही हैं जिस काम को सरकार को कर दिखाना था उस काम को इन ग्रामीणों के दृढ़ संकल्प ने कर दिखाया है।