Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः नौकरी से निकाले जाने से नाराज़ युवक ने चुराई मालिक की कार

image

Mar 18, 2019

हेमन्त शर्मा- ड्राइवर की नौकरी कर रहे युवक को काम से निकाले जाने का ऐसा रंज हुआ कि उसने अपने मालिक की कार ही चुरा ली। इस काम में उसके पुलिस आरक्षक साथी ने भी मदद की। मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज होने के दूसरे दिन ही आरोपियों को दबोच लिया। मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि  वित्त विभाग में उप संचालक शैलेन्द्र बंशपाल ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 अप्रैल को रात लगभग 11 बजे उसकी कार को घर की पार्किंग से  किसी ने चुरा लिया है। मामले में पुलिस ने धारा 379 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध जांच शुरू की।

पूर्व में आरोपी कार मालिक के पास करता था ड्राइवरी

इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि बैजनाथपारा कोतवाली निवासी अतीक खान उर्फ आसिफ खान को घटना के दिन मौके के आसपास देखा गया था। इस पर टीम ने अतीक खान को पकड़कर पूछताछ की, जिसमें उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर कार चोरी करना स्वीकार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में प्रार्थी के पास ड्राइवरी की नौकरी करता था। छह महीने पहले प्रार्थी ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। इसी दौरान मौका पाकर आरोपी ने प्रार्थी की उक्त कार की चाबी को चोरी कर लिया था। इस बीच शुक्रवार को मौका देखकर आरोपी ने प्रार्थी की कार चोरी कर ली और अपने साथी अमलीडीह निवासी आरक्षक आकाश कुमार गजभिये के घर के पास छिपाकर रख दिया। आरोपियों की निशानदेही पर 8 लाख रुपए की होण्डा कार को बरामद किया गया। आरोपी अतीक खान और आकाश कुमार गजभिये को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की  जा रही है।