Loading...
अभी-अभी:

भगवती मंदिर में चोरी की वारदात, चांदी का छत्र व मुकुट चुराकर हुए फरार

image

Jun 21, 2018

धरमजयगढ़ के भगवती मंदिर अंबेटिकरा में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर चांदी का छत्र व मुकुट चुराने की वारदात सामने आई ​है। बीती रात चोरों ने मंदिर में वारदात को अंजाम दिया, वहीं मंदिर प्रबंधक ने धरमजयगढ़ थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। 

बता दें बीती रात्रि धरमजयगढ़ से महज 6 किलोमीटर दूर स्थित मां भगवती के बरसों पुराने मंदिर अंबेटिकरा में ताला तोड़ कर मंदिर में लगे चांदी के छत्र व मुकुट को लेकर फरार हो गए। मंदिर के पुजारी की माने तो चोरों द्वारा सबसे पहले मां भगवती की सोने की आंख को निकाला गया उसके बाद मंदिर में लगे चांदी के 300 ग्राम के छत्र जिसमें सोने की पतली परत चढ़ाई गई थी 100 ग्राम चांदी के मुकुट को अज्ञात चोरों ले उड़े। साथ ही साथ मां भगवती के सोने की लगी आंख को निकाल चोरों द्वारा आंख वहीं छोड़ कर मुकुट व छत्र लेकर नव दो ग्यारह हो गए।

पुजारी बैगा व आसपास स्थित दुकानदारों के मुताबिक कल दिन में बाइक सवार तीन लोगों द्वारा आकर फल दुकान से पहले नारियल का फल लिया। व उसे मंदिर में चढ़ा कर दिनभर मंदिर प्रांगण में इधर-उधर घूमते रहे तथा पास ही निवासरत बैगा से मंदिर की सारी जानकारी बटोरी तथा मंदिर के माता के छत्र मुकुट व अन्य सामग्री की जानकारी समीपस्थ बैगा से जवाब तलब के रूप में जानकारी बटोरा गया।

सुबह जब भगवती माता के मंदिर के पुजारी मंदिर का दरवाजा खोलने आया तो उसने देखा की मंदिर में लगे ताले टूटे हुए हैं व मंदिर का चाँदी का छत्र जो कि 300 ग्राम के है जिसमें सोने का परत चढ़ाया गया था। व चांदी के माता के मुकुट थी जिसे चोरों द्वारा पार कर लिया गया है व माता की आंख जो कि सोने की थी उसे निकालकर वही छोड़ दिया गया था। मंदिर प्रबंधक द्वारा इस घटना की जानकारी थाने में दी गई, सूचना पर पुलिस मौके पर आस पास के लोगो से पूछताछ कर रही है ताकि अज्ञात चोरों के खिलाफ कोई ठोस जानकारी मिल सके और चोर  बहुत जल्द पुलिस गिरफ्त में हों ।