Loading...
अभी-अभी:

महिला कर्मचारियों के साथ अश्लील हरकत करने वाले बीपीएम के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं

image

Jun 24, 2018

जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा में साथी महिला कर्मचारियों के साथ अश्लील हरकत करने वाले बीपीएम के ऊपर अधिकारी मेहरबान नजर आ रहे हैं महिलाओं द्वारा तीन बार शिकायत करने के बावजूद भी जिले के अधिकारी द्वारा अब तक बीपीएम के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रहेे है जिसके कारण शिकायतकर्ता महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है।

वहीं इस मामले में अब राज्य महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है और जवाबदार अधिकारियों से इस मामले में जवाब तलब किए जाने की बात कही है दरअसल मालखरौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीपीएम विजय निर्मलकर के खिलाफ वहां के महिला कर्मचारियों ने अश्लील हरकत करने की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के जिलाधिकारियों को की थी मगर मामले में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई और मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा था।

मीडिया में खबर चलने के बाद कलेक्टर नीरज बंसोड़ ने मामले में संज्ञान लिया और जिला पंचायत सीईओ को मामले का जांच अधिकारी बनाया जिसके बाद फिर से पीड़ित महिलाओं को बयान के लिए जिला पंचायत बुलाया गया था जहां पीड़ित महिलाओं ने लिखित में जिला पंचायत सीईओ को bpm विजय निर्मलकर के हरकतों की जानकारी दी इस मामले में जिला पंचायत सीईओ ने भी शिकायत सही पाए जाने की पुष्टि की थी मगर हफ़्तों बाद भी इस मामले में दोषी बीपीएम के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

मामले की जानकारी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पांडे को लगी तो उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है हर महिला कर्मचारी को सम्मान के साथ कार्यस्थल पर कार्य करने का अधिकार है और इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।