Loading...
अभी-अभी:

ठग तांत्रिक को दुर्ग पुलिस ने किया गिरफ्तार, रेल्वे विभाग में नौकरी लगवाने का दे रहा था लालच 

image

Jun 18, 2018

मामला धमधा के राजपुर का है गांव के रहने वाले भूषण साहू और बलदाउ साहू की नवम्बर 2017 में राजिम के चार तांत्रिकों से पहचान हुई खुद को तांत्रिक बताने वाले चारों युवक का नाम मदार खान, बादशाह खान, राजू खान और समीर खान है इन चारों ने खुद को सबसे बड़ा तांत्रिक बताते हुए बताया कि उससे तंत्र-मंत्र और पूजा पाठ कराने से घर में खूब बरक्कत होगी रेलवे में बेटी दमाद दोनों की पक्की नौकरी लग जायेगी इन तांत्रिको ने भूषण साहू से नौकरी लगाने के नाम पर 8,00,000 प्रति व्यक्ति के नाम पर एडवांस 50000 रूपए लिये।

तंत्र-मंत्र की क्रियाओं के नाम पर की ठगी

उसी बहाने से चारो तांत्रिंक ने प्रार्थी के घर आना जाना भी चालू कर दिया तांत्रिको ने भूषण साहू से कहा कि उनके घर में सोना, हीरा, जवाहरात गड़ा है और उस सोने को वो लोग निकाल सकते है तांत्रिको ने पीड़ित और उसके परिवार के लोगों को अपने झांसे में लेकर तंत्र-मंत्र की क्रियाओं के नाम पर रूपए मांगे छोटी-छोटी क्रियाओं के नाम पर चार नग खीला के लिए 33000, इत्र के लिए 160000,मशान दाना, भूत दाना, के नाम पर 25000 रूपए लिये। जब इस क्रिया से भूषण साहू को कोई फायदा नहीं हुआ तो वो तात्रिंको से कहा कि अब तक कोई गड़ा धन नहीं मिल पाया है।

बड़ी बेटी की बलि देने की दी धमकी

उसके बाद भी तांत्रिको ने पीड़ित को खुश करने के लिए एक डायमंड दिया डायमंड की कीमत तांत्रिको ने 6 करोड़ रूपए बताया साथ ही तांत्रिको ने गड़े धन को प्राप्त करने के लिए भूषण साहू को कहा कि उसे अब अपनी बड़ी बेटी की बलि देनी होगी या तो उसे 650000 रू की मांग की गई जनवरी 2017 और 2018 के बीच जब परिवार वालो को 1 करोड़ पांच लाख रूपये की ठगी होना महसुस हुआ तो परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मामले की जांच करते हुए गरियाबंद जिले के खपरी गाँव से एक आरोपी तांत्रिक मो.समीर खान को गिरफ्तार कर लिया है वही शेष आरोपियों को पुलिस पतासाजी में जुटी गई है ।