Loading...
अभी-अभी:

किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए कांग्रेसी टेंट लगाकर स्ट्रांग रुम की कर रहे हैं पहरेदारी

image

Nov 23, 2018

दिलशाद अहमद : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद सूरजपुर से बेहद दिलचस्प वीडियो देखने को मिल रहा है यहां प्रतापपुर और भटगांव से कांग्रेस प्रत्याशी स्ट्रांग रुम के बाहर टेंट लगाकर बैठे हैं और 11 दिसम्बर तक दिन रात पहेरा दारी करते रहेंगे।

दरअसल पिछले 15 साल से सत्ता से दूर कांग्रेस इस दफा कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं है और इनको इस बात का डर है कि कही ईवीएम के साथ कोई कलाकारी भाजपा के नेता ना करा देें जनता ने तो इन्हें रास्ता दिखा दिया है अब बस इनके पास ईवीएम का ही सहारा बचा है और यह कुछ भी कर सकते है इस लिए हम यहाँ पर 11 दिसम्बर तक डटे रहेंगें ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति स्ट्रांग रुम के अंदर प्रवेश ना कर सके और EVM से छेड़छाड़ ना हो सके।

सूरजपुर जिले में भटगांव से कांग्रेस विधायक व वर्तमान प्रत्याशी पारसनाथ राजवाड़े और प्रतापपुर से प्रत्याशी व पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह स्ट्रांग रुम के बाहर टेंट लगाकर अपने समर्थकों के साथ पहरेदारी में बैठे हुए हैं। बता दें कि चुनाव के बाद ईवीएम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रुम में रख दिया गया है। ईवीएम की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में फोर्स के जवानों को तैनात कर दिया गया है उसके बाद भी कांग्रेसियों का मानना है कि प्रदेश के ग्रहमंत्री चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकते है जिस तरह वह कहते है में प्रतापपुर से नही पर्री से चुनाव जीतूंगा इसीलिए हम 11 दिसम्बर तक यहां रहंगे।