Loading...
अभी-अभी:

आंगनबाडी में लगा ट्रांसफार्मर, खतरे में नौनिहालों की जान

image

Jun 22, 2018

अंचल के आंगनबाडी भगवान भरोसे चल रहे हैं यह तो अक्सर देखने में आता था। लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से भी यह आंगनबाडी सुरक्षित नहीं है। जरा सी लापरवाही नौनिहालों पर भारी पड़ सकती है इन आंगनबाडी में बिजली का करंट दौड़ रहा है बिजली कंपनी के ट्रांसफार्मर और हाईटेंशन लाइन आंगनबाडी प्रांगण के अंदर हैं अभी तक संबंधित विभाग ने आंगनबाडी प्रांगण से ट्रांसफार्मर और हाईटेंशन लाइन को अलग करने के लिए किसी तरह के प्रयास नहीं किए हैं जबकि कई बार विभाग के अधिकारियों ने इन आंगनबाडीयों का निरीक्षण किया।

तिल्दा ब्लाँक के ग्राम कुम्हारी स्थित आंगनबाडी में गांव के तकरीबन 40 बच्चे अध्ययनरत हैं। इस आंगनबाडी में सुरक्षा के इंतजाम तो दूर सीधे तौर पर मौत को दावत देता ट्रांसफार्मर लगा है। इस ट्रांसफार्मर से आंगनबाडी में बिजली नहीं जलती, जबकि पूरा गांव इसी ट्रांसफार्मर से रोशन हो रहा है। गांव के लोग खुले तार डाले हैं। अगर तार टूटकर गिरा तो करंट फैलने का खतरा रहता है। मोहल्ले के रहवासी ट्रांसफार्मर से कटिया तार डालकर बिजली जला रहे हैं। ओवरलोड होने ट्रांसफार्मर से आँयल एवं गंध आने लगती है। आंगनबाडी कार्यकर्ता के अनुसार आँयल निकलते
वक्त बच्चों को इधर जाने से भी रोकना पड़ता है। आंगनबाडी परिसर में गांव को बिजली सप्लाई देने के लिए ट्रांसफार्मर लगा है।

इस ट्रांसफार्मर तक 11 केवी हाईटेंशन लाइन तार आए हैं । वहीं ट्रांसफार्मर के चारों ओर बिजली के नंगे तार डले हैं। परिसर के अंदर स्थित इस खतरनाक उपकरण के पास ही आंगनबाडी बना हैं जहां बच्चों को कई बार आना जाना पड़ता है। कोई घटना न हो इस बावत आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका पूरे दिन बच्चों की निगरानी करती हैं। आंगनबाडी परिसर से ट्रांसफार्मर को हटवाने ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत की जा चुकी है, लोक सुराज शिविर में भी बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रांसफार्मर कही और स्थानांतरित करने की मांग की गई लेकिन इस पर किसी अधिकारी नें ध्यान नही दिया । हालांकि अभी तक कोई घटना नहीं हुई पर इस प्रकार ट्रांसफार्मर का अंदर होना खतरनाक संकेत हैं।