Loading...
अभी-अभी:

आदिवासी बेवा की करोड़ों की जमीन पर कब्जा, महिला ने न्यायालय में लगाई गुहार

image

Apr 26, 2019

भूपेंद्र सिंह : शहर के सुनील अग्रवाल और संजय अग्रवाल के द्वारा बेवा राधा बाई उरांव पति स्व.पलटूराम की जमीन को छल कपट कर हड़पने के मामले में आज बेवा के द्वारा अपने अधिवक्ता के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी के न्यायालय में परिवाद दायर कर न्याय की गुहार लगाई है।

महिला जमीन बेचकर करना चाहती ​थी बेटी की शादी 
राधाबाई उरांव के नाम पर उर्दना में 1.682 हेक्टेयर कृषि भूमि स्थित है। बेवा राधा बाई अपनी तीसरी पुत्री नीता के विवाह हेतु बेचना चाहती थी चूंकि सुनील अग्रवाल और संजय अग्रवाल का गांव आना जाना लगा रहता था गांव वालों के कहने पर उसने सुनील अग्रवाल से जमीन बेचने सम्बन्धी बात किया। 

30 लाख में हुआ था सौदा 
बता दें कि इस पर 30 लाख में सौदा हो गया। सौदा होने के कुछ दिन बाद सुनील अग्रवाल और संजय अग्रवाल उर्दना पीड़िता के घर पहुंच कर 15 -20 पन्ने के कोरे कागज में हस्ताक्षर करवाया और आश्वासन दिया कि जल्द ही पंजीयन कराकर उसकी रकम दे दी जाएगी। 

कई जगहों पर महिला से करवाये दस्तखत 
गौरतलब है कि इसके कुछ दिन बाद बेवा को रायगढ़ पंजीयन कार्यालय बुलाकर कई जगहों पर दस्तखत करवाया गया। पंजीयन कराने के कुछ दिनों बाद 22 दिसम्बर 2018 को पीड़िता के पास आयकर विभाग का नोटिस आया जिसमें आयकर पटाने कहा गया तब उसके पैर तले जमीन खिसक गई। पंजीयन कार्यालय जाकर जब जानकारी ली तब पता चला कि उसकी पूरी जमीन को छल कपट कर पंजीयन करा लिया गया है। इसमें और जानकारी यह भी मिली को इन लोगो के द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग कार्यालय से पंजीयन में स्टाम्प शुल्क में भी छूट प्राप्त कर ली गई है।
 
कार्रवाई की मांग
इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट की गई। आज इस मामले में अपने अधिवक्ता के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के न्यायालय में आनंद राठिया, सुनील अग्रवाल, संजय अग्रवाल के खिलाफ परिवाद दायर कर छल कपट से पंजीयन कराई गई भूमि को वापस दिलाने और छल कपट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।