Loading...
अभी-अभी:

आदिवासी महिला ने सुरक्षाबलो पर लगाया मारपीट करने का आरोप

image

Sep 24, 2018

पंकज सिंह भदौरिया : बीजापुर के मुदुल करका गांव से इलाज के लिये अपोलो अस्पताल बचेली पहुंची आदिवासी महिला ने सुरक्षाबलो पर मारपीट करने का आरोप लगाया है साथ ही पीड़िता ने गांव के घरो में लूटपाट करने का आरोप भी सर्चिंग मे पहुंचे जवानो पर लगाया है। घायल महिला के पैरो के कई हिस्सो मे सुजन और चोट के निशान दिख रहे है । NMDC माइंस पहाडी के पार सरहद से जुडे गांव करका से परिजनो ने कावड़ मे उठाकर महिला को जैसे-तैसे आकाशनगर लाया जहाँ से एम्बुलेंस से बचेली अपोलो अस्प्ताल लाया गया जहाँ पिडिता का ईलाज चला रहा है।

घायल महीला के परिजनो ने बताया की घटना 20 सितम्बर विगत गुरुवार की है सुबह लगभग 09 बजे पुलिस फोर्स गांव पहुंची जिससे डरकर अधिकांश ग्रामीण घर छोड़कर जंगलो मे भाग गये । इस दौरान फोर्स के जवानो ने घरो की तलाशी ली और पैसे , दैनिक सामग्रियो को लूट लिया , जवानो ने घर मे रखे चावल को फेंक दिया। ग्रामीणो द्वारा बनाये गये देशी महुआ की शराब का सेवन कर पास ही मवेशियो को चरा रही 04 महिलाओ मे से एक हिडमे को अपने पास बुलाया पर उसने नशे में धुत्त जवानो के आदेश को अनसुना कर दिया जिससे गुस्साये जवानो में से एक ने हिडमे को पकडकर जवानो की टोली के बीच ले गया और 04 जवानो ने घरो से नदारद गांव वालो के बारे मे हिडमे से पूछताछ करने लगे और डंडे से जमकर मारपीट की उसकी फोटो भी खींची और निकल गये। 

घायल हिडमे असहनिय दर्द की वजह से पहाड पार ईलाज के लिये आने में असमर्थ थी जिसके चलते परिजनो ने घटना के चार दिन बाद सोमवार को बचेली अपोलो अस्प्ताल ईलाज के लिये पहुंचे। परिजनो का ये भी आरोप है की अक्सर सर्चिंग के नाम पर फोर्स गांवो मे जाती है और गिरफ्तारी मारपीट करते है जिसके चलते ही ग्रामिण पुलिस के आने की सचनापर अपनी जान बचाने गांव से भाग खडे होते है।