Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांव शहर के कांग्रेस भवन में झीरम घाटी के शहीदों दी गई श्रद्धांजलि

image

May 26, 2019

मनोज मिश्रेकर : 25 मई वर्ष 2013 को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने दरभा क्षेत्र की झीरम घाटी में हमला कर दिया था। इस हमले में राजनांदगांव के पूर्व विधायक उदय मुदलियार सहित लगभग 29 कांग्रेसी नेताओं की शहादत हुई थी। आज उनकी शहादत की छठी बरसी पर उन्हें याद करते हुए राजनांदगांव शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कांग्रेसजनों ने अपने शहीद नेताओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 

इस हमले के पीछे की वजह अब तक ज्ञात नहीं
झीरम घाटी में हुए इस हमले की छठवीं बरसी पर भी अब तक यह तय नहीं हो पाया कि इस हमले के पीछे कोई राजनीतिक षड्यंत्र था या अन्य मामला। शासन के द्वारा इसकी जांच के लिए एसआईटी का तो गठन किया गया लेकिन अब तक झीरम घाटी के दोषियों तक जांच कमेटी नहीं पहुंच पाई। शहीद उदय मुदलियार के पुत्र जीतू मुदलियार का कहना है कि उनके पिता को तभी सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी जब झीरम हमले के दोषियों को सजा मिलेगी। 

शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
शहर कांग्रेस कमेटी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान नम आंखों से शहीद उदय मुदलियार और उनके करीबी अल्लाह नूर भिंडसरा को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर शहीद उदय मुदलियार की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और परिवर्तन यात्रा में शामिल शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।